मांगों के समर्थन में सीपीएम समर्थकों ने दिया धरना

महंगाई और बेरोजगारी से आम जनता है त्रस्त : श्याम सुंदर

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 10:57 PM

साहिबगंज. महंगाई रोकने, पत्थर, बीड़ी और एमजीआर रैक लोडिंग से जुड़े मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी एवं उन्हें सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ देने सहित सात सूत्री मांगों के समर्थन में सीपीआइएम की ओर से बुधवार को साहिबगंज में समाहरणालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया. धरना की अध्यक्षता कामरेड केयरफुल इस्लाम ने किया. श्याम सुंदर पोद्दार के नेतव में धरना के बाद एक शिष्टमंडल उपायुक्त की अनुपस्थिति में मांग पत्र जिले के जिला आपूर्ति पदाधिकारी झून्नु मिश्रा को समर्पित किया. धरना को संबोधित करते हुए श्याम सुंदर पोद्दार ने कहा कि जिले में बंद पड़े पत्थर उद्योग क्रेशर को शुरू करवाने के लिए जिला प्रशासन से मांग किया. जिला मंत्री असगर आलम ने भी संबोधित करते हुए कहा कि साहिबगंज जिले में किसान खेत मजदूर बीड़ी मजदूर पत्थर मजदूर परिवहन मजदूर सभी का आर्थिक हालत बहुत ही बेहाल है .और सभी मजदूर राज्य से बाहर पलायन कर रहे हैं. जिले में पत्थर उद्योग को स्थापित कर एवं किसान, मजदूर सभी के लिए एक ठोस योजना बनायी जाये. जिससे सारे मजदूरों को उनके गांव में रोजगार मिल सके. धरना कार्यक्रम में आशीष रंजन, कईफूल इस्लाम, शरीफुल इस्लाम, कामरेड माणिक स्वप्न दास, गौतम चौधरी सहित दर्जनों साथी उपस्थित थे. इन्हीं सब मुद्दों को लेकर सीपीआइएम की ओर से 21 से 28 अगस्त तक राजव्यापी कार्यक्रम के तहत सभी जिलों में धरना प्रदर्शन पार्टी की ओर से किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version