मंगलहाट विद्यालय में भोजपुरी गाने पर डांस की वीडियो वायरल
स्कूल में वायरल वीडियो मामले में डीइओ ने मांगा स्पष्टीकरण
मंगलहाट. राजमहल प्रखंड क्षेत्र स्थित उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय मंगलहाट में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों के द्वारा देशभक्ति गीत संगीत कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इसी दौरान दोपहर के बाद से भोजपुरी गाने पर कुछ छात्रों को डांस कराने का वीडियो वायरल हो गया है. इसको लेकर क्षेत्र में कई तरह- तरह की चर्चा हो रही है. सूत्र बताते हैं कि यह वायरल वीडियो मंगलहाट क्षेत्र स्थित उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय मंगलहाट का है. पर वीडियो का पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. प्रभारी प्रधानाध्यापक देवकांत कुमार ने बताया कि कार्यक्रम समापन के कुछ देर बाद, छात्र-छात्राएं सभी अपने-अपने घर चले गये. पर कुछ शरारती छात्रों ने भोजपुरी गाना बजा कर डांस करना शुरू ही किया था. तुरंत शिक्षक दौड़ कर बाजा को बंद कर छात्रों को फटकार लगाते हुए भगा दिया. इस दौरान प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी कुणाल किशोर ने बताया कि वायरल वीडियो की जानकारी मिली है. शिक्षक ने स्वीकार करते हुए बताया है कि भूल के कारण इस तरह की हरकत किया है. फिलहाल जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी. वहीं स्वतंत्रता दिवस पर अश्लील गानों पर नाचने का वीडियो वायरल होने के बाद उच्च विद्यालय मंगलहाट के सभी शिक्षकों से स्पष्टीकरण की मांगी है. डीइओ सौरभ प्रकाश ने बताया कि वीडियो के माध्यम से उन्हें जानकारी प्राप्त हुई है, जिसपर तुरंत संज्ञान लेते हुए विद्यालय के प्राचार्य सहित सभी शिक्षकों से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. डीइओ ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय त्योहार के मौके पर इस प्रकार की अश्लीलता वह भी विद्यालय में बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जा सकती है. उन्होंने कहा कि विद्यालय के शिक्षकों का जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई पर विचार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है