भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर मांगी निरोगी काया
छठ मइया के गीतों से गूंजा क्षेत्र, गंगा सहित अन्य तालाब के घाटों पर उमड़े श्रद्धालु
साहिबगंज. नेम और निष्ठा का महापर्व छठ पूजा का समापन शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर संपन्न हो गया. इस मौके पर सुबह से ही जिले के विभिन्न गंगा घाटों, तालाबों और छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली. कई व्रतधारियों ने अपने घर के आंगन और छत पर अस्थायी छठ घाट बनाकर भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा-अर्चना की. घाटों पर कई बच्चों के मुंडन संस्कार भी सम्पन्न कराये गये, और व्रतियों ने पूजा के बाद एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर आशीर्वाद दिया. इससे पहले, गुरुवार को व्रतधारियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया था. जिले के शीतला स्थान घाट, शकुंतला सहाय गंगा घाट, बिजली गंगा घाट, सीडी घाट, मुकेश्वर नमामी गंगे घाट, फेरी घाट, पुरानी साहिबगंज, ओझा टोली घाट, चानन घाट, कबुतरखोपी सूर्य देव जनता घाट, महाराजपुर गंगा घाट, सकरीगली गंगा, तालझारी, मंगलहाट, राजमहल, बरहरवा, उधवा, बोरियो, मंडरो और बरहेट सहित अन्य स्थानों पर स्थित छठ घाटों पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा रहा. पूजा के अवसर पर घाटों को विशेष रूप से सजाया गया था, और विद्युत साज-सज्जा ने माहौल को और भी आकर्षक बना दिया. विभिन्न संगठनों द्वारा घाटों पर श्रद्धालुओं के बीच दूध, पान, दतवन और पूजन सामग्री का वितरण किया गया. शहर में बनाये गये थे अस्थायी घाट साहिबगंज छठ पर्व को लेकर भारतीय कॉलोनी, जिरवाबाडी पेट्रोल पंप के समीप, पटनिया टोला, रसूलपुर दहला, चानन, गुल्ली भट्टा, हनुमान नगर, हबीबपुर, सकरोगढ, चौधरी कॉलोनी में अस्थायी छठ घाट का निर्माण किया गया था. कई लोगों ने अपने घरों के आंगन व छत में भी अस्थायी तालाब बनाकर छठ पूजा की. झरना में भी छठ घाट बनाकर भक्तों ने अर्घ्य दिया. पुरानी साहिबगंज घाट पर झड़प, सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम साहिबगंज व जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की ओर से गंगा घाटों व मुख्य मार्गों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. अहले सुबह एसी गौतम भगत, एसडीओ अंगारनाथ स्वर्णकार, नगर प्रशासक अभिषेक कुमार सिंह, एसडीपीओ किशोर तिर्की, नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, जिरवाबाडी व मुफस्सिल थाना प्रभारी व पुलिस बल, सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे. डीसी व प्रेक्षक ने किया छठ घाट का निरीक्षण फोटो नं 08 एसबीजी 3,4 है कैप्सन – शुक्रवार को घाट का निरीक्षण करते डीसी व प्रेक्षक साहिबगंज – मोटर बोट के जरिये डीसी हेमंत सती, सभी प्रेक्षक चानन, कबुतरखोपी, पुरानी साहिबगंज, बिजली घाट, शकुंतला सहाय घाट, सहित अन्य गंगा घाटों की निगरानी की. विभिन्न घाटों पर भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित, किया गया विसर्जन फोटो नं 08 एसबीजी 20 है कैप्सन – शुक्रवार को स्थापित प्रतिमा साहिबगंज, छठ पर्व को लेकर शहर के विभिन्न स्थानों पर भगवान सूर्य देव की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. शहर के जनता घाट, नॉर्थ कॉलोनी में पूजा- अर्चना की जायेगी, शहर के साउथ कॉलोनी, कृष्णानगर समेत अन्य स्थानों पर भी प्रतिमा स्थापित की गयी है. 1989 से जनता घाट पर स्थापित सूर्य मंदिर में व्रती पूजा करते आ रहे हैं. शुक्रवार की शाम को कई प्रतिमा का विसर्जन किया गया. ————————- फोटो नं 08 एसबीजी 5,6,7,8,9,10,11,12,13,14,15,16,17,18,19 है कैप्सन – शुक्रवार को अर्घ्य देते थाना प्रभारी व अन्य अर्घ्य देते लोग अर्घ्य देते लोग अराधना करती परवेतिन अराधना करती परवेतिन सिन्दूर लगाती महिला अराधना करती परवेतिन दंडवत करती परवेतिन अराधना करती परवेतिन सेल्फी लेते लोग उमडी भीड उमडी भीड अर्घ्य देते लोग सुरक्षा में तैनात थाना प्रभारी व अन्य उमडी भीड
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है