24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजमहल माघी पूर्णिमा मेले के लिए चलेगी एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन

श्रद्धालुओं की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए जोड़े जायेंगे दो अतिरिक्त कोच

साहिबगंज. माघी पूर्णिमा मेले के दौरान राजमहल में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए पूर्व रेलवे के मालदा मंडल ने विशेष प्रबंध किये हैं. यह मेला झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल से हजारों भक्तों को आकर्षित करता है, जो गंगा स्नान करने और आध्यात्मिक शुद्धि व आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए राजमहल आते हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार, माघी पूर्णिमा मेला माघ माह की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है और इसे एक अत्यंत पवित्र अवसर माना जाता है. इस विशेष अवसर पर यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए मालदा मंडल ने तीनपहाड़-राजमहल-तीनपहाड़ पैसेंजर ट्रेनों में दो जनरल सेकेंड क्लास कोच अस्थायी रूप से जोड़ने का निर्णय लिया है. इसके अलावा, एक जोड़ी विशेष यात्री ट्रेन 10 से 15 फरवरी तक तीनपहाड़ और राजमहल के बीच चलायी जाएगी. अब, ट्रेन अस्थायी रूप से चार कोचों के स्थान पर 06 कोचों के साथ संचालित होगी, जिससे यात्रियों के लिए अधिक बैठने की सुविधा उपलब्ध होगी. विशेष यात्री ट्रेनों का संचालन इस प्रकार होगा तीननपहाड़-राजमहल पैसेंजर ट्रेन तीननपहाड़ से सुबह 07:30 बजे प्रस्थान करेगी और 08:05 बजे राजमहल पहुंचेगी. राजमहल-तीनपहाड़ पैसेंजर ट्रेन राजमहल से सुबह 08:35 बजे प्रस्थान करेगी और 09:10 बजे तीनपहाड़ पहुंचेगी. इन विशेष ट्रेनों के अलावा नियमित ट्रेनों का संचालन भी यथावत रहेगा, ताकि तीर्थ यात्रियों को एक सुगम और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव मिल सके. मालदा मंडल स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा उपायों को लागू कर रहा है, जिससे यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा सके. मालदा मंडल सभी तीर्थ यात्रियों के लिए सुरक्षित और सहज यात्रा सुनिश्चित करने हेतु प्रतिबद्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें