तालझारी. प्रखंड अंतर्गत मसकलैया पंचायत के बड़ा तालबन्ना के शिवम आश्रम के प्रांगण में श्रीश्री 108 स्वामी कृष्णानंद महाराज परमहंस फलाहारी बाबा सह शिवम भक्त मंडली बड़ा तालबन्ना के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान रसधार महोत्सव का आयोजन किया गया है. इसकी शुरुआत गुरुवार की सुबह भव्य कलश शोभायात्रा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ निकाला गया. कलश यात्रा में करीब 151 कन्या व माताएं शामिल हुईं. कलश शोभायात्रा सुखसेना स्थित गंगा तट से निकली, जिसका उदघाटन स्वामी कृष्णानंद महाराज परमहंस फलाहारी बाबा ने विधिवत नारियल फोड़ व फीता काट कर किया. सुबह कलश यात्रा सुखसेना गंगा तट से जल भर कर मसकलैया आदि भ्रमण करते हुए शिवम आश्रम पहुंची. मंडली के सदस्य मनोज ठाकुर ने बताया कि सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान रसधार महोत्सव के मौके पर 15 मई तक प्रत्येक दिन संध्या पांच बजे से वृन्दावन की कथा वाचिका पूजा बृज किशोरी जी द्वारा श्रीमद भागवत कथा करेंगी. इस भक्ति कार्यक्रम को सफल बनाने में मंडली के मनोज ठाकुर, सुकरा उरांव, हरिनारायण उरांव, शिव कुमार ठाकुर, प्रदुम्न प्रसाद साह, मनोज साह, मिथिलेश ठाकुर, लक्ष्मी पंडित, सुरेश ठाकुर, रंजीत उरांव, दिलीप रिखयासन सहित अन्य जुटे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है