Loading election data...

देवोत्थान एकादशी पर श्रद्धालुओं ने लगायी आस्था की डुबकी

अवसर पर मंगलवार को साहिबगंज शहर के गंगा घाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर एकादशी का व्रत किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 9:23 PM
an image

साहिबगंज. देवोत्थान एकादशी पर मुक्तेश्वर धाम गंगा घाट पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगायी. कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी के अवसर पर मंगलवार को साहिबगंज शहर के गंगा घाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर एकादशी का व्रत किया. मौके पर महिलाओं ने बताया कि एकादशी का सबसे ज्यादा महत्व देवोत्थान एकादशी का ही है. श्रद्धालुओं ने बताया कि इस एकादशी पर गंगा स्नान के बाद व्रत करने का सबसे ज्यादा लाभ प्राप्त होता है. मंगलवार को देवोत्थान एकादशी पर शहर के अलावा आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के साथ-साथ पड़ोसी राज्य बिहार के भागलपुर जिले के पीरपैंती क्षेत्र से भी सैकड़ों श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए साहिबगंज गंगा घाट पर पहुंचे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version