मिर्जाचौकी में खाटू श्याम की निकाली गयी निशान यात्रा
खाटू श्याम की प्रतिमा स्थापित कर आज विधिवत रूप से की जायेगी पूजा अर्चना
मंडरो. मिर्जाचौकी हाट परिसर से खाटू श्याम परिवार द्वारा गुरुवार की शाम को श्याम नरेश की निशान यात्रा निकाली गयी. निशान यात्रा सर्वप्रथम महादेववरण शिव मंदिर परिसर पहुंच कर भगवान शिव व माता पार्वती के दर्शन करने के पश्चात मिर्जाचौकी बाजार, रेलवे फाटक, गांधीनगर, उत्तरी महादेववरण, रेलवे स्टेशन रोड, चौधरी पट्टी, महादेववरण गांव और लोहार पट्टी व निमगाछी मोड़ तक भ्रमण कराते हुए पुन: पूजा स्थल पर यात्रा को लाकर संपन्न किया गया. इसको लेकर खाटू श्याम परिवार की ओर से पहले से ही सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी थी. जानकारी देते हुए खाटू श्याम परिवार के भल्टू चौधरी एवं सुनील चौधरी ने बताया कि 19 अप्रैल आज शुक्रवार को खाटू श्याम की प्रतिमा स्थापित करते हुए विधिवत रूप से पूजा अर्चना की जाएगी. साथ ही देर शाम को भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. संध्या में ही भव्य भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा. इसमें मिर्जाचौकी क्षेत्र के सभी खाटू श्याम भक्त बढ़-चढ़कर भाग लेंगे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सुनील चौधरी, भल्टू चौधरी, बालेश्वर प्रसाद भगत, मुकेश जयसवाल, पशुपतिनाथ चौधरी, गुप्तेश्वर सोनी, प्रमोद जयसवाल, गोलु चौधरी, संतोष कुमार, मनोज गुप्ता, गुड्डू चौधरी, प्रेम चौधरी, विष्णु सोनी, अभ्यानंद भगत, राजू साह, प्रमोद गुप्ता समेत कई कई श्याम भक्त पूजा को सफल बनाने में जुटे हुए हैं.