15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले भर में 156 शिकायतें आयीं, 45 का हुआ निबटारा

साहिबगंज में जनशिकायत समाधान कार्यक्रम में पहुंचे डीआइजी

साहिबगंज. एसपी अमित कुमार सिंह के निर्देशानुसार आम जनता की समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु बुधवार को शहर के टाउन हॉल में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ डीआइजी अनुरंजन किस्पोट्टा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस अवसर पर एसपी अमित कुमार सिंह, मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा, सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की और मेजर रोहित दुबे उपस्थित रहे. कार्यक्रम के दौरान सदर अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत सभी थानों ने अपने-अपने स्टॉल लगाये थे. यहां संबंधित व्यक्ति अपनी समस्याओं के समाधान के लिए पहुंचे. डीआइजी ने प्रत्येक थाने की समस्याओं पर गहराई से चर्चा की और कई निर्देश भी दिये. उन्होंने कहा कि जिले के थानों में आयी समस्याओं में से कुछ का ऑन द स्पॉट निबटारा किया गया है, जबकि शेष मामलों के लिए संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. इससे पहले शहर के टाउन हॉल में बुधवार सुबह डीआइजी अनुरंजन किस्पोट्टा का काफिला पहुंचा, जहां सबसे पहले मेजर रोहित कुमार दुबे के नेतृत्व में डीआइजी को सलामी दी गई. इसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गयी.

लंबित मामलों में न हो देरी:

डीआइजी ने स्पष्ट रूप से कहा कि एसडीपीओ, पुलिस निरीक्षक और थाना प्रभारियों को लंबित मामलों का जल्द निबटारा करना होगा. उन्होंने चेतावनी दी कि पुराने मामलों में देरी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

थानों में आये मामले:

नगर थाना में 13 मामले, जिरवाबाड़ी थाना में 06 मामले, मुफस्सिल थाना में 05 मामले, मिर्जाचौकी थाना में 02 मामले, एसटी-एससी थाना में 00 मामले, अहातू थाना : 00 मामले, महिला थाना : 01 मामला आया.

तीन स्थानों पर हुआ कार्यक्रम :

एसपी अमित कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिला अंतर्गत तीन स्थानों पर जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आयोजित किया गया. राजमहल अनुमंडल में 72 मामले प्राप्त हुए, जिनमें से 27 का निबटारा किया गया. साहिबगंज अनुमंडल में 47 मामले आए, जिनमें से 11 का समाधान हुआ. बरहरवा अनुमंडल में 37 मामले प्राप्त हुए, जिनमें से सात का निष्पादन किया गया.

मौके पर पुलिस नगर प्रभाग निरीक्षक राजीव रंजन, नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी शशि सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी मदन कुमार, बोरियो थाना प्रभारी पंकज वर्मा, महिला थाना प्रभारी गायत्री कुमारी, एसटीएससी थाना प्रभारी सनी डेविड वाड़ा, एसआई लव कुमार, एसआई गौरव भगत के इलावा कई पुलिस पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें