कैथरीन का असमय छोड़कर जाना, काफी दुखद है, दुख की घड़ी में हम सभी विजय हांसदा के साथ हैं :सीएम हेमंत सोरेन
कैथरीन के अंतिम संस्कार में पक्ष-विपक्ष सहित हजारों लोग हुए शामिल, परिवार के प्रति लोगों ने किया संवेदना प्रकट
बरहरवा. राजमहल लोकसभा के सांसद सह झामुमो नेता विजय हांसदा की पत्नी कैथरीन हेम्ब्रम का दिल्ली एम्स में बीते शुक्रवार की देर रात्रि हुए निधन के बाद उनके शव को रविवार की सुबह कालीतल्ला स्थित आवास पहुंचा. उनका अंतिम संस्कार रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप किया गया. अंतिम संस्कार में राज्य के मुख्यमंत्री सह बरहेट विधायक हेमंत सोरेन, सिंहभूम सांसद जोबा मांझी, दुमका सांसद नलिन सोरेन, गांडेय विधायक कल्पना सोरेन, दुमका विधायक बसंत सोरेन सहित हजारों लोग शामिल हुये. सभी लोगों ने उनकी कब्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और अंतिम विदाई दी. अंतिम संस्कार में शामिल होने के पश्चात सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि विजय हांसदा की पत्नी कैथरीन का असमय छोड़ कर चला जाना दुखद है. कैथरीन इस दुनिया से विदा हुयी हैं. इस दुख की घड़ी में हम सभी विजय हांसदा एवं उनके परिवार के साथ हैं. ईश्वर उन्हें दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें. इस दौरान मुख्यमंत्री ने विजय हांसदा के सिर पर हाथ रखकर ढाढ़स बंधाया तथा सांसद की मां शांति सरोजिनी मुर्मू से भी बात कर उन्हें हौसला रखने को कहा. वहीं, कल्पना सोरेन ने विजय हांसदा की बहन एवं परिवार के अन्य सदस्यों को इस दु:ख की घड़ी में धीरज रखने को कहा. मौके पर दुमका के पूर्व विधायक डॉ लोइस मरांडी, सारठ के पूर्व विधायक चुन्ना सिंह, पाकुड़ के पूर्व विधायक अकिल अख्तर, साहिबगंज की पूर्व जिप अध्यक्ष सह भाजपा नेत्री रेणुका मुर्मू सहित अन्य ने भी पुष्प अर्पित कर नमन किया. साहिबगंज जिला अंतर्गत बरहरवा नगर पंचायत क्षेत्र के कालीतल्ला स्थित सांसद विजय हांसदा के घर पर रविवार को उनकी पत्नी कैथरीन के शव को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया. जहां परिवार के सदस्यों के अलावे रिश्तेदार, पक्ष-विपक्ष सहित विभिन्न दलों के नेता, कार्यकर्ता व प्रशासनिक पदाधिकारी शामिल हुए. सभी ने इस दुख की घड़ी में विजय हांसदा एवं उनके परिवार के प्रति शोक संवेदना प्रकट किया. कैथरीन का शव घर के आंगन में रखा हुआ था. जहां सभी लोगों ने उनका अंतिम दर्शन किया. सुबह से ही उनके आवास पर शुभचिंतकों की भीड़ काफी संख्या में जुटी थी. सभी लोगों ने इस दु:ख की बेला में सांसद विजय हांसदा को ढाढ़स बंधाया. दोपहर करीब 2 बजे उनका शव कालीतल्ला स्थित आवास से निकल कर रिलायंस पेट्रोल पंप पहुंचा. इस शव यात्रा में सांसद विजय हांसदा के अलावे परिवार के सदस्य व उनके हजारों समर्थक शामिल हुये. पेट्रोप पंप के समीप कब्र में ईसाई रीति-रिवाज से बिशप फ्रांसिस हांसदा ने अंतिम प्रार्थना की. मौके पर संताल परगना आयुक्त लालचंद डाडेल, पाकुड़ डीसी मृत्युंजय बर्णवाल, पाकुड़ एसपी प्रभात कुमार, साहिबगंज डीडीसी सतीश चंद्रा, राजमहल एसडीओ कपिल कुमार, बरहरवा एसडीपीओ मंगल सिंह जामुदा, राजमहल एसडीपीओ विमलेश त्रिपाठी के अलावे झामुमो जिलाध्यक्ष शाहजहां अंसारी, पाकुड़ जिलाध्यक्ष श्याम यादव, बरहरवा प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल गफूर सहित अन्य मौजूद थे. गैर-राजनीतिक परिवार से थी कैथरीन विजय हांसदा का विवाह 7 फरवरी 2020 को पाकुड़ जिले के महेशपुर स्थित चांदपुर मिशन के एनईएलसी चर्च में कैथरीन हेम्ब्रम के साथ हुआ था. कैथरीन एक गैर-राजनीतिक परिवार से थी. उनका मूल निवास पश्चिम बंगाल नलहटी के लोखनमारा गांव में है. उनके पिता सुनील स्टीफन हेम्ब्रम व माता निर्मला मरांडी का पहले ही निधन हो चुका है. उनके मौसा गब्रियल किस्कू व मौसी सुशीला मरांडी ने पालन-पोषण किया था. 9 फरवरी 2020 को बरहरवा कालीतल्ला स्थित सांसद विजय हांसदा के आवास पर रिसेप्शन का आयोजन किया गया था. जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता शामिल हुये थे. कैथरीन के ससुर व विजय हांसदा के पिता स्वर्गीय थॉमस हांसदा ने मंत्री, सांसद, विधायक, एमएलसी रह चुके हैं. जिस जगह पर उन्हें दफनाया गया है, उसके बगल में ही कैथरीन के शव को दफनाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है