पुलिस लाइन स्थित मैदान में बनाया जायेगा डिस्पैच सेंटर : डीसी

विभिन्न कोषांग के पदाधिकारियों की बैठक में डिस्पैच व रिसीविंग की तैयारियों पर हुई चर्चा

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2024 11:13 PM
an image

साहिबगंज. विधानसभा चुनाव के परिपेक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह-डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में पुलिस लाइन में बनाये जा रहे डिस्पैच सेंटर व राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में रिसीविंग सेंटर की पूर्व की तैयारियों को लेकर कार्यालय प्रकोष्ठ में बैठक की. डिस्पैच सेंटर से पोलिंग पार्टियों को रवाना करने और उनके सहयोग व सुविधा के लिए हेल्पडेस्क, मेडिकल टीम, कार्मिक कोषांग, सामग्री कोषांग, इवीएम वीवीपैट कोषांग, वाहन कोषांग, निर्वाचन कोषांग के नोडल पदाधिकारियों को आवश्यक सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. डीसी ने मतदानकर्मियों के लिए की गयी व्यवस्था की बिंदुवार समीक्षा करते हुए संबंधित कोषांग के पदाधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि आपसभी लोग सभी आवश्यक तैयारियां मतदानकर्मियों के डिस्पैच के पूर्व कर लें, ताकि पोलिंग पार्टियों को डिस्पैच के समय किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. बैठक के दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को पोलिंग पार्टियों को मतदान संबंधी सामग्री व इवीएम मशीनों के रिसीविंग में दिक्कत न हो. इसके लिए समुचित मात्रा में बैनर, साइनेज लगाये जायें. डिस्पैच सेंटर के कार्यों को सरल बनाने के लिए विभिन्न काउंटरों में टेबल लगाने का निर्देश दिया. ताकि मतदान कर्मियों को जानकारी प्राप्त करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो. मौके पर उप विकास आयुक्त -सह- नोडल पदाधिकारी कार्मिक कोषांग सतीश चंद्रा, राजमहल के निर्वाची पदाधिकारी -सह- अनुमंडल पदाधिकारी कपिल कुमार, बोरियो के निर्वाची पदाधिकारी -सह- अनुमंडल पदाधिकारी अंगारनाथ स्वर्णकार, बरहेट के निर्वाची पदाधिकारी -सह- अपर समाहर्ता गौतम कुमार भगत, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुनीता किस्कू, जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुनू कुमार मिश्रा, जिला परिवहन पदाधिकारी मिथलेश कुमार चौधरी, जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद आनंद, सभी प्रखंड के बीडीओ व अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version