बिंदुधाम मंदिर का आय बढ़ाने व प्रचार-प्रसार पर दिया जोर
एक माह तक लगने वाले रामनवमी मेला का सफल आयोजन की तैयारी की चर्चा की गयी.
बरहरवा. क्षेत्र के सुविख्यात धार्मिक पर्यटन स्थल बिंदुवासिनी मंदिर के सुव्यवस्थित तरीके से संचालन को लेकर शनिवार को बिंदुधाम प्रबंध समिति की बैठक पतना प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार देवेश द्विवेदी की अध्यक्षता में संपन्न हुयी. जिसमें समिति के उप समिति का गठन किया गया एवं संरक्षक व सदस्यों को जोड़ा गया. बैठक में पतना बीडीओ ने कहा कि मंदिर के सफल संचालन के लिये समिति को एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है. मंदिर में सारी व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने के लिये स्थायी तौर पर आय का स्त्रोत भी होना चाहिये, हमें इसकी रूपरेखा बनानी है. मंदिर का विकास हो, इसपर सभी को ध्यान देना है. बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी लिये गये. जिनमें आगामी चैत्र नवरात्र में शतचन्डी महायज्ञ का भव्य आयोजन, एक माह तक लगने वाले रामनवमी मेला का सफल आयोजन की तैयारी की चर्चा की गयी. वहीं, बैठक में मंदिर के विकास के लिये वार्षिक सदस्यता शुल्क की शुरुआत करने, मंदिर की ख्याति दूर-दूर तक प्रसारित करने के लिये सोशल मीडिया का उपयोग करने, श्रद्धालुओं के बीच वितरित किये जाने वाले प्रसाद के लिये सहयोग राशि, मेला के दौरान बिंदुधाम रसोई की व्यवस्था, मंदिर के संसाधनों की मैपिंग करने, आय के स्त्रोत का बेहतर ढंग से चिन्हितकरण करने का प्रस्ताव लिया गया. मौके पर प्रबंधन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शक्तिनाथ अमन, जितेंद्र यादव, नीलकंठ साहा, बिक्रम शर्मा के अलावे बरहरवा के सज्जन चौधरी, अभय कृष्ण झा, मनोज अग्रवाल, राजू भगत, सुकुमार साहा, दिलीप भगत, भरत चन्द्रवंशी, सुकुमार साहा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है