मुख्यमंत्री 25 को करेंगे लगभग 30 सौ करोड़ की परिसंपत्ति का वितरण

प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी पर डीसी ने की अधिकारियों संग चर्चा

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 11:29 PM
an image

साहिबगंज. बरहेट प्रखंड के भोगनाडीह में 25 सितंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कार्यक्रम प्रस्तावित है. डीसी हेमंत सती, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने सोमवार को समाहरणालय सभागार में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी पर जिलास्तरीय सभी पदाधिकारियों के साथ की. डीसी ने विधि व्यवस्था, सेफ हाउस, पार्किंग, फोर्स डिप्लॉयमेंट, सड़क सैनिटाइजिंग, शिलान्यास, उद्घाटन के तहत लगभग तीन सौ करोड़ की परिसंपत्तियों का वितरण व पूर्व में तैयारी सुनिश्चित करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. कार्य को समय पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया. मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रबल गर्ग, उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, अपर समाहर्ता गौतम भगत, सिविल सर्जन डॉ प्रवीण कुमार संथालिया, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी जयवर्धन कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी विष्णुदेव कच्छप, जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद आनंद व जिला के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version