मिर्जाचौकी-फरक्का फोरलेन के पहले फेज का काम जून तक पूरा होने का अनुमान
सात अंचलों के 55 मौजा के 2045 प्रभावित रैयतों के बीच मुआवजे का वितरण शुरू: डीसी
साहिबगंज. जिले में मिर्जाचौकी से फरक्का तक एनएच फोर लेन का काम तेज गति से चल रहा है. ग्रीन फील्ड परियोजना के तहत बन रहे फोरलेन सड़क में पहले फेज का कार्य जून तक पूरा हो जाने की उम्मीद है. डीसी हेमंत सती ने बताया कि दूसरे पेज का काम जल्द शुरू होगा. इसमें महादेवगंज स्थित गंगा पुल से मिर्जाचौकी तक तकरीबन 13 किलोमीटर तथा उधवा प्रखंड के केलाबाड़ी से पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला अंतर्गत बेबो पुल तक सड़क का निर्माण किया जायेगा. दूसरे और तीसरे पेज के अंतर्गत आनेवाले साहिबगंज जिले के सात अंचल साहिबगंज सदर, मंडरो, बोरियो, तालझारी, पतना, उधवा और बरहरवा के कुल 55 मौजा के 2045 प्रभावित रैयतों के बीच 468.6115 एकड़ अधिग्रहित रकवा के तहत तकरीबन 210 करोड़ मुआवजे की राशि का वितरण किया जायेगा. इसमें सबसे अधिक साहिबगंज अंचल अंतर्गत दो मौजा के कुल 590 तथा सबसे कम पतना प्रखंड के एक मौजा के केवल एक रैयत शामिल हैं. दूसरे फेज में कुल 32 व तीसरे फेज में कुल 23 मौजा के प्रभावित रैयतों के बीच मुआवजा राशि का वितरण किया जायेगा. हालांकि पहले पेज में तकरीबन 400 करोड़ रुपये मुआवजे के रूप में प्रभावित रैयतों के बीच वितरित किया गया था. दूसरे और तीसरे फेज के प्रभावित रैयतों के बीच मुआवजे की राशि के वितरण के लिए कैंप लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. प्रभावितों से उपस्थित होकर जमीन का कागजात आधार कार्ड के साथ 15 फरवरी तक जमा करें. ताकि आकलन के अनुसार उन प्रभावित रैयतों के बीच समय से मुआवजा का वितरण किया सके. सभी रैयतों को 15 फरवरी तक कागजात जमा करने की बात कही गयी है. जिससे भुगतान हो सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है