गंगा तट पर विधिक जागरुकता पैम्फलेट का वितरण

गंगा तट पर विधिक जागरुकता पैम्फलेट का वितरण

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 5:08 PM

साहिबगंज: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार अखिल कुमार के मार्गदर्शन में आदिवासियों के महाकुंभ राजमहल में माघी मेले के अवसर पर गंगा तट पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार का कैम्प लगाया गया. इस कैंप में मेले में लोगों के बीच पैम्फलेट, हैंडबिल का वितरण कर उन्हें कानूनी जानकारी दी गयी. इस मौके पर पीएलवी के द्वारा डालसा से प्रदत सुविधाओं की जानकारी दी गयी. कैंप के स्टॉल पर लोगों को डालसा द्वारा संचालित कार्यक्रमों की जानकारी दी जा रही थी. लोगों को बताया गया कि निःशुल्क न्याय पाने के लिए टॉल फ्री नम्बर 15100 पर कॉल कर सकते है. इस मौके पर कई पीएलवी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version