बालक अंडर-14 में आवासीय क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र के एथलीट इमानुएल किस्कू बने राज्य के सर्वश्रेष्ठ एथलीट
राज्य स्तरीय खेलो झारखंड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में जिले के एथलीटों ने जीते 18 पदक
साहिबगंज. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम होटवार रांची में 16 से 19 अक्तूबर तक संपन्न खेलो झारखंड राज्यस्तरीय एसजीएफआइ एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में जिले के एथलीटों ने आवासीय बालक व डे बोर्डिंग बालक व बालिका एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र व जिले के विद्यालयों के एथलीटों के चमकदार प्रदर्शन की बदौलत कुल 03 स्वर्ण, 09 रजत, 06 कांस्य पदक समेत कुल 18 पदक जीत जिला का नाम रौशन किया. परिणाम स्वर्ण जामदार कराई-बालक अंडर – 14 वर्ष – ऊंची कूद, अंडर 14 वर्ष – इमानुएल किस्कू -80 मी. हर्डल्स, बालक अंडर- 17 वर्ष – जैवलिन थ्रो – विवेक यादव, रजत बालक अंडर – 17 वर्ष – शॉटपुट- मो अली, बालक अंडर- 14 वर्ष – 100 मी- अश्विन नागदूवार, बालक अंडर-17 वर्ष- 200 मी – परमा हांसदा, 5000 मीटर पैदल चाल-लाल जी यादव, बालक अंडर-17 वर्ष- 4 गुणा 100 मीटर रिले-इमानुएल किस्कू, अश्विन नागदूवार, संतोष मुर्मू, जमादार कराई, 4 गुणा 400 मीटर रिले- बालक 17 वर्ष – कृष्ण कुमार, अनिल मुंडा, संजय हेंब्रम, शामू मरांडी, बालक अंडर- 19 वर्ष – सोनोत मरांडी – क्रॉस कंट्री , बालक 17 वर्ष 4 गुणा 100 मीटर रिले- मो.अली,परमा हांसदा, गोपी मरांडी,गौतम महतो,परमा हांसदा कांस्य बालक अंडर 17- 100 मी- मो अली, बालिका अंडर 14 वर्ष – ईशा कुमारी – शॉटपुट, पृथ्वी राज मंडल, बालिका अंडर 19 – 100 मीटर हर्डल्स, 400 मीटर हर्डल्स-बिंदु कुमारी, बालिका अंडर 14 वर्ष – 4 गुणा 100 मीटर-ज्योति कुमारी, काजल कुमारी, रोशनी कुमारी, शांति बेसरा विजेता खिलाडिय़ों को डीसी हेमंत सती, जिला खेल पदाधिकारी पंकज कुमार झा, जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गानंद झा, जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष, जिला शिक्षा परियोजना के अधिकारियों, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार यादव, कल्याण श्रीवास्तव, ओम तत्सत, सचिव माधव चंद्र घोष, कोषाध्यक्ष संतोष उर्फ टिंकू कोच, सिदो-कान्हू स्टेडियम में संचालित बालक आवासीय एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र के योगेश प्रसाद यादव, प्रशिक्षक आलोक कुमार सिंह, डे बोर्डिंग एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र सकरीगली के प्रशिक्षक अशोक कुमार साहनी, खेल शिक्षक बमबम कुमार, अरुण कुमार दास, आदित्य कुमार, बीरेंद्र कुमार, खेल शिक्षिका बबीता कुमारी, अन्ना मेरी सोरेन, लूसी किस्कू, प्रशिक्षक निमाई चौधरी सहित खेल प्रेमियों ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है