ओपीडी में चिकित्सक नहीं रहने पर मरीजों ने किया हंगामा

साहिबगंज सदर अस्पताल में ड्यूटी रोस्टर का नहीं हो रहा पालन

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 9:26 PM

साहिबगंज, साहिबगंज सदर अस्पताल में ड्यूटी रोस्टर का पालन नहीं होने के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ताजा मामला सोमवार का है. ओपीडी एवं इमरजेंसी में एक भी चिकित्सक के नहीं रहने पर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से इलाज कराने आये मरीज के परिजनों ने सदर अस्पताल में हंगामा किया. दरअसल, मदनशाही से पेट दर्द का इलाज कराने आये युवक दर्द से कहरा रहा युवक सादिक ने बताया कि काफी देर से पेशाब नहीं होने से काफी दर्द हो रहा है. पर सदर अस्पताल के ओपीडी व इमरजेंसी में एक भी चिकित्सक ड्यूटी पर नहीं है. वहीं, शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से इलाज कराने आये मरीज चिकित्सक के नहीं रहने पर हंगामा करना शुरू कर दिया. सदर अस्पताल के एक कर्मचारी ने बताया कि इमरजेंसी में सुबह नौ बजे से चिकित्सक डॉ शाहबाज हुसैन की ड्यूटी थी. पर साढ़े नौ बजे तक चिकित्सक नहीं आये थे. जबकि ओपीडी में डॉ तबरेज व डॉ फरोग हसन की ड्यूटी थी. पर वे इमरजेंसी में 09:35 बजे डॉ शाहबाज पहुंचने पर मरीजों का इलाज शुरू हुआ. जबकि इमरजेंसी में 09:46 बजे डॉ तबरेज आलम पहुचे. जबकि डॉ फरोग हसन दस बजे के बाद पहुंचे. वहीं इस मामले को लेकर सीएस डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. मामले की जांच की जायेगी. तत्काल मरीजों की समस्या को देखते हुए डॉ विवेकानंद मंडल को मरीजों के इलाज में लगाया गया था.

Next Article

Exit mobile version