अगलगी में तीस हजार नकद व दो पटवन मशीन जलकर राख

आग कैसी लगी है, इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 8:24 PM

उधवा. राधानगर थाना क्षेत्र के पश्चिम प्राणपुर के खासमहल कार्तिक टोला गोलढाब चुवार में बीती रात को अगलगी के कारण एक घर जलकर राख हो गया है. घटना में नकद 30 हजार रुपये व किसी दूसरे रिश्तेदार का रखा खेत में पानी पटाने वाला दो मशीन जलकर राख हो गया है. हालांकि आग कैसी लगी है, इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है. मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कार्तिक टोला गोलढाब चुवार निवासी नरेश मंडल उर्फ खलीफा के घर में रात्रि आठ बजे अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया. इधर अगलगी की घटना के बारे में सुनते ही आसपास से ग्रामीण पहुंच गये. ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका. हालांकि तब तक घर में रखा नकर 30 हजार रुपया, दो मशीन, चावल सहित घर का सभी सामान व जरूरी कागजात जल गया. इधर अगलगी की घटना में परिजन घर के पास बंधी गाय व बकरी को बचाने पाने में कामयाब रहे. बताया जाता है कि घर में नरेश मंडल उर्फ़ खलीफा व उनकी पत्नी थी. उनका कोई संतान नहीं है. पीड़ित परिवार बहुत गरीब व लाचार होने की वजह से कड़ाके की ठंड में जीवन बिताने में मजबूर हो गया है. इधर पीड़ित परिजनों ने जनप्रितिनिधि व प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगायी है. आग लाग जाने की खबर सुनकर स्थानीय वार्ड सदस्य प्रतिनिधि व समाजसेवी सायेद अली ने घटनास्थल पर जाकर घटना की जनकारी ली. उन्होंने राजमहल लोकसभा क्षेत्र से सांसद विजय कुमार हांसदा, नवनिर्वाचित विधायक एमटी राजा व पूर्व प्रत्याशी सह निवर्तमान राजमहल नगर अध्यक्ष केताबुद्दीन शेख से आग्रह किया कि पीड़ित परिवारवालों से मिलकर आर्थिक मदद करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version