21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा कटावरोधी कार्य के लिए गंगा पंप नहर की टीम ने किया निरीक्षण

टीम ने बताया कि शीघ्र डीपीआर तैयार कर सरकार को भेजा जाएगा,

उधवा. प्रखंड के दियारा में बुधवार को गंगा कटाव का जायजा लेने गंगा पंप नहर के अधिकारियों की टीम पहुंची. उधवा प्रखंड के उत्तर पलासगाछी, दक्षिण पलासगाछी तथा पूर्वी प्राणपुर पंचायत के गंगा किनारे नाव के माध्यम से कटाव क्षेत्र का जायजा लिया. साथ ही रिपोर्ट तैयार किया. ज्ञातव्य हो कि प्रतिवर्ष बाढ़ से होने वाले कटाव में अब तक सैकड़ों घर व कृषि जमीन गंगा में समा चुकी है. स्थानीय जनप्रतिनिधि, पीड़ित व ग्रामीण लगातार कटावरोधी कार्य की मांग कर रहे थे. लंबे अरसे बाद बुधवार को जांच टीम पहुंची. टीम ने बताया कि शीघ्र डीपीआर तैयार कर सरकार को भेजा जाएगा, ताकि जल्द ही कटावरोधी कार्य शुरू हो. बता दें कि उत्तर पलाशगाछी पंचायत के सुरेन मंडल टोला से नाकीटोला तक, खट्टीटोला जाकिर एवं सिद्धिक के घर के समीप कटाव निरोधक कार्य का पुर्नस्थापन का कार्य तथा खट्टीटोला गंगा नदी के दाएं घाट पर खट्टीटोला के पास बानू टोला तक कटाव निरोधक कार्य होना है. पूर्वी प्राणपुर पंचायत के जलबालू से खटियाकाना तक, खटियाकाना से मुर्तुज टोला होते हुए श्रीधर नं 10 तक एवं पलकु साधु टोला से हरेन मंडल टोला तक. दक्षिण पलासगाछी पंचायत के दक्षिण पलासगाछी घाट से जलबालु तक एवं सुधीर टोला से दक्षिण पलाशगाछी घाट तक कटाव निरोधक कार्य बनेगा. प्रखंड के तीनों पंचायत में कुल 5.3 किमी कटाव निरोधक कार्य बनाया जायेगा. मौके पर पूर्वी प्राणपुर के मुखिया अताउर शेख, पंस सदस्य मताहर शेख, दक्षिण पलाशगाछी के मुखिया प्रतिनिधि ताजिरुल हक, उप-मुखिया रोबिउल शेख,कलीमुद्दीन शेख,व अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें