जमीन अतिक्रमण को लेकर दो पक्षों में मारपीट

फायरिंग की भी चर्चा, एक घायल

By Prabhat Khabar News Desk | October 17, 2024 11:00 PM

साहिबगंज. शहर के गुल्ली भट्टा में जमीन अतिक्रमण को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी है. इसमें एक राउंड गोली फायरिंग की भी चर्चा बनी रही. इस संबंध में घायल सुशांत कुमार ने थाना प्रभारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में दर्शाया गया है कि मेरे गोतिया गोपाल तांती सकिन गुल्ली भट्टा जो वर्तमान में पंजाब में रहते हैं. उनकी जमीन को जबरन मेरे पड़ोस के राजनीश तांती व अन्य द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा था. जब हम लोगों ने इसका विरोध किया, तो सभी लोग मिलकर डंडा, तलवार, पत्थर से हम लोगों को मारने की कोशिश की. हम सब बचने की कोशिश किये, लेकिन फिर भी मारपीट के दौरान मेरे भाई का सिर फाेड़ दिया. इससे काफी खून बहने लगा, जिसका इलाज सदर अस्पताल में किया गया है. चिकित्सक डॉ पिंकू चौधरी ने दोनों घायलों का ईलाज किया. घटना के संबंध में घायल सुशांत कुमार ने बताया कि हमारे घर के बगल में हमारे गोतिया का जमीन है. उक्त जमीन को पड़ोस के रजनीस तांती सहित अन्य लोग कब्जा कर रहा था. इसी बात को लेकर रजनीश तांती मारपीट करने लगा रितिक तांती, राहुल तांती, अभिषेक, विक्की एवं रामनाथ तांती ने हम दोनों भाई पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया. उन्होंने बताया कि मामले को नगर थाना में सूचना दी गयी. इधर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि मारपीट की खबर पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची है. घायल को अस्पताल भेजा गया है. उन्होंने बताया की गोली चलने की बात की पुष्टि नहीं हो पायी है. पुलिस मामले के अनुसंधान कर रही है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version