साहिबगंज. ईस्टर्न झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि शहर के जेएन राय रोड भोजपुरी धर्मशाला के पास गंदगी का अंबार है. नप प्रशासन से सफाई करने की मांग की है. स्वच्छ साहिबगंज स्वच्छ भारत कार्यक्रम के तहत स्वच्छता के लिए साहिबगंज को पुरस्कार मिला है. शहर में साफ-सफाई की बुरी स्थिति है. नगर परिषद के अभियंता एवं ठेकेदारों द्वारा नालियों की मरम्मत के काम के दौरान लापरवाही के कारण नालियों को बंद कर दिया गया है. इस वजह से नालियों का पानी बघुवा कुआं से लेकर भोजपुरी धर्मशाला के आगे तक जाम हो गया है. नालियां पूरी भरी हुई है और उसमें कीड़े लगे हुए हैं. इस जगह से गुजरने वाले व्यक्ति की बदबू की वजह से दम घुटने लगता है. गंदगी की वजह से मच्छरों का प्रकोप भी काफी बढ़ गया है. मलेरिया, डेंगू, कॉलरा, टाइफायड जैसी खतरनाक बीमारियां अपने उच्चतर स्तर पर है. साहिबगंज सदर अस्पताल में इलाज का भी अभाव है. सड़कों की बुरी स्थिति है. चारों तरफ धूल ही धूल उड़ती है. लगभग पूरे शहर की स्थिति ऐसी ही है. लोगों का जीना मुश्किल हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है