Loading election data...

दुर्गा पूजा से पहले साहिबगंज-हावड़ा इंटरसिटी का होगा परिचालन : डीआरएम

इंस्पेक्शन. मालदा डीआरएम मनीष गुप्ता ने साहिबगंज रेलवे स्टेशन का लिया जायजातैयारी में जुटी है रेल विभाग,

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 10:33 PM

साहिबगंज. दुर्गा पूजा से पहले साहिबगंज-हावड़ा इंटरसिटी के परिचालन को लेकर रेल विभाग तैयारी में जुटा है. यह बातें मालदा डीआरएम मनीष गुप्ता ने साहिबगंज के दौरे पर आने के बाद कही. उन्होंने कहा कि लंबे समय से साहिबगंज के जनप्रतिनिधियों की ओर से साहिबगंज से हावड़ा के लिए इंटरसिटी की मांग की जा रही थी. इसको लेकर हावड़ा जोन के प्रबंधक द्वारा रेल मंत्रालय से पत्राचार किया था. इसके बाद टेक्निकल व मैकेनिकल डिपार्टमेंट से तकनीकी रूप से सहमति लेने की प्रक्रिया शुरू हो गयी थी, वह मिल गयी है. बहुत जल्द ट्रेन का परिचालन भी शुरू हो जायेगा. डीआरएम ने बताया कि प्रमुख रूप से स्वच्छता ही जीवन है. पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिसको लेकर मालदा मंडल में सैकड़ों की संख्या में पौधारोपण किया गया है. इस क्रम में साहिबगंज में भी पौधारोपण कार्यक्रम साहिबगंज की स्वयंसेवी संस्था विद्यालय के शिक्षकों व छात्रों के सहयोग से बड़ी झरना के निकट मूखबधिर विद्यालय में पौधारोपण किया गया है. वहीं, सीनियर डीएमई एसके तिवारी ने बताया कि डीएमयू मेंटेनेंस शेड का डीआरएम ने निरीक्षण किया है. हमलोग का प्रयास होगा कि मेमो ट्रेन का रखरखाव और मेंटेनेंस बेहतर हो इसके लिए नयी तकनीक और बेहतर कैसे होगा. जिसपर विचार विमर्श किया जायेगा. साथ ही डीआरएम का काफिला अमृत भारत योजना के तहत बनाये रेलवे स्टेशन के कार्यों को देखा. वहीं, ठेकेदार सहित अन्य तकनीकी अधिकारियों को निर्देश दिया कि गुणवत्तापूर्ण समय पर कार्य पूर्ण करें. मौके पर सीनियर डीएमइ एसके तिवारी, सीनियर डिविजनल इंजीनियर कोऑर्डिनेशन नीरज कुमार वर्मा, सीनियर डिवीजनल केमिस्ट कमर्शियल मैनेजर शुदेव भट्टाचार्य, सीनरी डिविजनल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर चंद्र कुमार पटेल, डिविजनल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर खुर्शीद अहमद टीआरडी, डीई एन 2 विद्युत मंडल साहिबगंज एएमई पवन कुमार सिंह साहिबगंज एईएन वेद व्यास शरण, एसएससी सुभाष पासवान, स्टेशन प्रबंधक हंसराज पाठक, आरपीएफ इंस्पेक्टर क्रिस्टोफर मुर्मू सहित कई रेल अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version