उधवा. प्रखंड सभागार में बुधवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुनू कुमार मिश्रा ने उधवा के जन वितरण प्रणाली दुकानदार (राशन डीलर) के साथ बैठक का आवश्यक दिशा निर्देश दिया. जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुनू कुमार मिश्रा ने सभी डीलरों को प्रत्येक माह समय पर खाद्यान्न वितरण करने का निर्देश दिया. चीनी के लिए नेफ्ट के माध्यम से राशि जमा कर चीनी उठाव करने तथा नियमित मात्रा से कम राशन वितरण करने वाले विक्रेताओं को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा. कहा कि राशन वितरण करने में गड़बड़ी हुई तो सीधे लाइसेंस रद्द किया जायेगा. आगे कहा कि राशन कार्ड से मृत सदस्य का नाम हटाने तथा नया नाम जोड़ने लिए सूची उपलब्ध कराये. मौके पर उत्तम कुमार, ऐनुल हक अंसारी, सेनाउल, नसीम, संतोष, हासिम,अब्दुल,सलाम, फरमान, सफीक शेख, अजीजुर, आनंद, बाबूलाल, हन्नान, मंटू, रज्जाक शेख, उत्फल समेत दर्जनों डीलर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है