साहिबगंज में ट्रूनेट मशीन के आने से कोविड-19 की जांच में आयेगी तेजी, एक दिन में करीब 32 जांच का मिलेगा रिजल्ट
सदर अस्पताल परिसर के पुराने ओटी कक्ष में स्थापित ट्रूनेट लैब का उद्घाटन किया गया. इस दौरान डीसी वरुण रंजन पूरी मशीन व जांच प्रक्रिया की जानकारी ली. उक्त मशीन से कोरोना मरीजों की रैपिड टेस्ट की जा सकेगी. मशीन एक घंटे में 2 जांच कर रिजल्ट देगी. वहीं, एक दिन में औसतन उक्त मशीन से 30-32 जांच कर रिजल्ट मिलने लगेगा.
साहिबगंज : जिले के सदर अस्पताल में कोरोना संक्रमण (Corona infection) की जांच के लिए ट्रूनेट मशीन का विधिवत उद्घटान बुधवार को उपायुक्त (DC) वरुण रंजन, बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा सहित अन्य ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. सदर अस्पताल परिसर के पुराने ओटी कक्ष में स्थापित ट्रूनेट लैब का उद्घाटन किया गया. इस दौरान डीसी वरुण रंजन पूरी मशीन व जांच प्रक्रिया की जानकारी ली. उक्त मशीन से कोरोना मरीजों की रैपिड टेस्ट की जा सकेगी. मशीन एक घंटे में 2 जांच कर रिजल्ट देगी. वहीं, एक दिन में औसतन उक्त मशीन से 30-32 जांच कर रिजल्ट मिलने लगेगा.
केंद्रीय टीवी प्रभाग, भारत सरकार ने पांच यूनिट मशीन में से एक साहिबगंज जिला को आवंटित किया है. उक्त मशीन के साथ तीन सौ कोविड-19 टेस्टिंग किट भी जिला को उपलब्ध किया गया है. मशीन से कोविड-19 की जांच संलग्न मार्गदर्शिका के अनुरूप किया जायेगा. मशीन से जांच के लिए सैंपल का कलेक्शन ट्रूनेट टेस्टिंग किट के साथ उपलब्ध कराये गये लाइजिंग मीडियम युक्त वीटीएम में किया जाना है. किट्स के साथ उपलब्ध वीटीएम का उपयोग केवल ट्रूनेट टेस्ट के लिए ही होगा. जांच के बाद पॉजिटिव रिजल्ट को प्रोविजनल रिजल्ट मानते हुए इसका कंफर्मेशन तुरंत आरटी- पीसीआर लैब से कराना आवश्यक होगा.
Also Read: झारखंड में एक दिन में सबसे ज्यादा 32 कोरोना के मरीज मिले, 18 लोग सिर्फ गढ़वा में
बताते चलें कि ट्रूनेट मशीन के द्वारा कोविड-19 की जांच प्रारंभ करने से पहले आईसीएमआर पोर्टल (ICMR Portal) पर इसकी जानकारी देंगे तथा जांच के बाद सभी रिपोर्ट का संधारण (Maintenance) जिला स्तर पर ही किया जायेगा. जिसका आईसीएमआर (ICMR) पोस्ट पोर्टल पर रियल टाइम डाटा अपलोड करते हुए राज्य के आईडीएसपी कोषांग को मेल कर इसकी जानकारी देंगे. इस मशीन द्वारा जांच के लिए गर्भवती महिला, डायलिसिस केस, आपातकालीन ऑपरेशन केस तथा अन्य आपातकाल परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए प्राथमिकता प्रदान किया जायेगा. वही सैम्पल कलेक्शन सेंटर से लैब टेक्निशियन के द्वारा संदिग्ध कोरोना मरीजों का सैम्पल कलेक्शन किया जा रहा है.
बुधवार को डीसी श्री रंजन सदर अस्पताल में स्थापित किये गये ट्रूनेट लैब के उद्घाटन के बाद सैम्पल कलेक्शन सेंटर में पहुंच कर कर्मचारियों से सैम्पल कलेक्शन की प्रक्रियाओं के बारे मे जानकारी ली. मौके पर बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ डीएन सिंह, डीटीओ डॉ थॉमस मुर्मू, डॉ मोहन पासवान, डॉ देवेश, डीपीएम राजवर्धन, एलटी एसएन पाण्डेय, डॉली झा, अमृता अवस्थी, रामचंद्र, सुधांशु, अशोक, मेहंदी, डीडीएम तौसीफ सहित अन्य मौजूद थे.