सही धारा न लगाने पर दुमका डीआइजी ने किया साहिबगंज एसपी को शॉ-कॉज

बरहेट थाना के निलंबित एसआइ हरीश पाठक पर संकट गहराने लगा है. एसआइ के मामले में पूर्व डीआइजी दुमका नरेंद्र सिंह ने साहिबगंज एसपी को शॉ-कॉज किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2020 5:32 AM

साहेबगंज : बरहेट थाना के निलंबित एसआइ हरीश पाठक पर संकट गहराने लगा है. एसआइ के मामले में पूर्व डीआइजी दुमका नरेंद्र सिंह ने साहिबगंज एसपी को शॉ-कॉज किया है. मालूम हो कि निलंबित थाना प्रभारी हरीश पाठक के विरुद्ध महिला के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद मुख्यमंत्री ने हरीश पाठक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था.

बरहेट थाना में कांड संख्या 105/20 धारा 341 323, 506 दर्ज करते हुए पुलिस सब-इंस्पेक्टर सौरभ कुमार सिंह को केस का इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर बनाया गया है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से पुलिस पर नन बेलेवल धारा नहीं लगाने का आरोप लगा था. मामले में खुद नजर रख रहे दुमका डीआइजी ने आवेदन के अनुसार धारा नहीं लगाने पर एसपी को शो कॉज किया है. जिक्र है कि महिला के साथ छेड़छाड़ पर धारा 354 नहीं लगायी गयी है. पुन: जांच के बाद धारा 354 लगाने की बात कही गयी है.

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version