13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सज गये पूजा-पंडाल, आज दुर्गा मंदिरों में खुल जायेंगे पट

शहर में 13 जगहों पर स्थापित है मां की प्रतिमा, वैष्णव व बांग्ला विधि से हो रही पूजा

साहिबगंज. नवरात्रि के सातवें दिन मां की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही दुर्गा मंदिरों के कपाट आम भक्तों के लिए खोल दिये जाएंगे. प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर शहर के सभी मंदिरों में बुधवार की सुबह से ही विशेष पूजा अर्चना की जाएगी. चौक बाजार दुर्गा मंदिर के पुरोहित प्रदुमन पांडे ने बताया कि सप्तमी पूजा के दिन पत्रिका की विशेष पूजा की जाती है. इसके साथ ही मां दुर्गा के प्रत्येक अंग की अलग-अलग विधिवत मंत्र कर के साथ पूजन किया जाता है. मूर्ति निर्माण करने वाले कुम्हार के माध्यम से माता की मूर्ति में प्राण की प्रतिष्ठा पुरोहित द्वारा मंत्र के साथ की जाती है. चौक बाजार दुर्गा पूजा समिति के संरक्षक कालिदास पाठक ने बताया कि माता की प्राण प्रतिष्ठा के समय विशेष अनुष्ठान का आयोजन होता है, जिसमें मां सरस्वती, लक्ष्मी के साथ-साथ गणेश और कार्तिक की भी प्राण प्रतिष्ठा करायी जाती है. उन्होंने बताया कि सप्तमी पूजा के अवसर पर चौक बाजार दुर्गा पूजा समिति की ओर से देर शाम भक्ति जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जो देर रात तक चलेगी. इधर बंगाली समुदाय द्वारा आयोजित की जा रही पूजा पंडाल में सप्तमी के दिन कोला बो को आमंत्रित कर पूजा पंडाल में स्थापित किया जाएगा. बंगाली पूजा का आयोजन कर रहे पुरोहित सूखे चक्रवर्ती ने बताया कि बांग्ला पत्रिका के अनुसार सप्तमी पूजा के दिन ही कलश की स्थापना भी की जाती है. प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा भी किसी दिन की जाती है. इसके साथ ही कोलाबा को आमंत्रित करके मंदिर में स्थापित किया जाता है. शहर में पांच स्थानों पर बांग्ला रीति-रिवाज के अनुसार मां दुर्गा की पूजा संपन्न करायी जाती है, जबकि आठ स्थानों पर वैष्णव रीति-रिवाज के अनुसार पूजा का आयोजन किया जाता है. वैष्णो पूजा पद्धति के तहत नवरात्रि के पहले दिन ही कलश की स्थापना कर दी जाती है. वहीं बांग्ला पद्धति के तहत सप्तमी पूजा के दिन कलश स्थापना के साथ ही मां दुर्गा की पूजा और आराधना प्रारंभ होती है. इन स्थानों पर होती है बांग्ला रीति रिवाज से पूजा 1 रॉबर्टसन क्लब बंगाली टोला 2 रेलवे इंस्टिट्यूट नॉर्थ कॉलोनी 3 नेताजी सुभाष कॉलोनी 4 झरना कॉलोनी 5 साउथ कॉलोनी स्थित नाच घर इन स्थानों पर होती है वैष्णो पद्धति से पूजा 1 चौक बाजार दुर्गा मंदिर 2 कृष्णा नगर कुलीपाड़ा दुर्गा मंदिर 3 गोडाबाड़ी हटिया दुर्गा मंदिर 4 दहला दुर्गा मंदिर 5 पुलिस लाइन दुर्गा मंदिर 6 साक्षरता मोड दुर्गा मंदिर 7 पुरानी साहिबगंज स्थित नया टोला दुर्गा मंदिर 8 पुरानी साहिबगंज दुर्गा मंदिर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें