बरहरवा. जिले के विभिन्न विद्यालयों के करीब 77 छात्र-छात्राएं गुरुवार को वाराणसी से शैक्षणिक भ्रमण कर वापस लौटे. बस से लौटने के क्रम में पतना चौक पहुंचने पर छात्र-छात्राओं ने काफी प्रसन्नता जाहिर की. बताते चलें कि राज्य परियोजना निदेशक, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देश पर राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत आइआरसीटीसी द्वारा जिले में अध्यनरत मेधावी छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण कराया गया. शैक्षणिक भ्रमण के दौरान 20 से 23 जनवरी तक बच्चों को वाराणसी के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कराया गया. शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम में एक महिला एवं दो पुरुष पर्यवेक्षक भी शामिल रहे. गुरुवार को पतना चौक पहुंचने पर छात्रा प्रिया, कमला, स्वेता, ममता नीतू सहित अन्य ने बताया कि वे लोग 20 जनवरी को शैक्षणिक भ्रमण में भाग लेने के लिये बस से साहिबगंज से जसीडीह पहुंचे थे. उसके बाद वे लोग ट्रेन के जरिये से वाराणसी पहुंचे. जहां उन्होंने नमो घाट, काशी विश्वनाथ मंदिर, बौद्ध मंदिर सहित अन्य का भ्रमण किया. भ्रमण के बाद उन्होंने काफी कुछ सीखा. इसका अनुभव वे अपने सहपाठियों के साथ भी साझा करेंगे. जिससे उन्हें भी काफी कुछ जानने को मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है