10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत बंद : राजमहल में भारत बंद का दिखा मिला-जुला असर, आवागमन प्रभावित

चौक-चौराहों पर बंद समर्थक ने बांस-बल्ला लगाकर आवागमन को अवरुद्ध कर दिया. इससे लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. भारत बंद के आह्वान पर जहां कुछ गैर सरकारी स्कूलों एवं संस्थानों बंद कर दिए गए, वहीं कई संस्थान का संचालन भी हुआ.

प्रभात खबर टोली, राजमहल/तीनपहाड़/उधवाराजमहल अनुमंडल मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार को भारत बंद का मिला-जुला असर रहा. हालांकि चौक-चौराहों पर बंद समर्थक ने बांस-बल्ला लगाकर आवागमन को अवरुद्ध कर दिया. इससे लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. भारत बंद के आह्वान पर जहां कुछ गैर सरकारी स्कूलों एवं संस्थानों बंद कर दिए गए, वहीं कई संस्थान का संचालन भी हुआ. राजमहल कासिम बाजार तीनपहाड़ मोड़ में झामुमो के नगर अध्यक्ष बरकत शेख, वार्ड पार्षद मो मारूफ एवं जिप सदस्य अब्दुल बारीक शेख ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ सड़क जाम किया. कार्यकर्ता सड़क पर लेटक कर भी प्रदर्शन किए. इस दौरान राजमहल से तीनपहाड़, साहिबगंज आवागमन करने वालों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. सुप्रीम कोर्ट की ओर से अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति में उपवर्गीकरण और क्रीमीलेयर को लेकर दिए गये फैसले के विरोध में विभिन्न सामाजिक संगठनों व एससी-एसटी वर्ग के लोगों ने बुधवार को भारत बंद का आह्वान किया था. इसको लेकर झामुमो राजमहल विधानसभा के नेता एमटी राजा के नेतृत्व में सुभाष चौक बभनगामा मोड़ में बांस लगा कर सड़क जाम किया गया. इसमें झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष घिसू शेख एवं झामुमो युवा के नेता मुर्शिद राजा शामिल हुए. जाम सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक रहा. मुर्शिद राजा ने कहा कि केंद्रीय अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति में उपवर्गीकरण से समाज को तोड़ने की सोच कभी भी सफल नहीं होने दिया जायेगा. मौके पर शाहिद रिजवी, मुनीलाल लोहार, सनाउल्लाह अंसारी, आफताब आलम, लालू रविदास, सूरज रविदास, एडमिन रविदास, उमेश रविदास, देवाशीष कुमार, बीरबल उराव, धर्मवीर उराव, सुदामा रविदास, काशी उराव, मकसूद आलम आशीष मंडल, पिंकू रविदास, पांचू रविदास, संजीत स्वर्णकार लोग शामिल थे.

वृंदावन हटिया मोड़ के पास झामुमो ने सड़क किया जाम

तालझारी. प्रखंड के वृंदावन हटिया मोड़ के पास झामुमो नेता पौलुस मुर्मू के नेतृत्व में झामुमो कार्यकर्ता ने सड़क जाम किया गया, जिससे दोनों तरफ वाहनों का जमावड़ा लग गया. जाम सुबह 8:30 से दोपहर 2 बजे तक रहा. इस दौरान पौलुस मुर्मू ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से एससी-एसटी में उपवर्गीकरण और क्रीमीलेयर को लेकर दिए निर्णय वापस लेना होगा. मौके पर अनिल हांसदा, मनोज कुमार बेसरा, सुनील मुर्मू, लुकस हांसदा, ताला मुर्मू, ठाकुर सोरेन, अविनाश पंडित, मुंशी सोरेन, रमसय सोरेन, दादू हांसदा, बबलू मरांडी, जगन मुर्मू, गणेश मुर्मू, मांझी टुडू, बिका पहाड़िया, आंद्रियास पहाड़िया, सोमा पहाड़िया आदि थे. उधवा प्रतिनिधि के अनुसार, एसटी-एससी आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के खिलाफ आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति की ओर से भारत बंद का आह्वान किया गया था, लेकिन इसका असर उधवा प्रखंड क्षेत्र में मिला-जुला देखने को मिला. इस बंदी को विभिन्न राजनीतिक दलों का समर्थन भी प्राप्त था. उधवा प्रखंड में झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद तमरुद्दीन शेख के नेतृत्व में राजमहल-बरहरवा एनएच 80 हाइस्कूल चौक के समीप बांस बिल्ला लगाकर दोनों तरफ से सड़क जाम किया गया. मौके पर झामुमो नेता केताबुद्दीन शेख, बाबू दा, किन्हू सोरेन, चंद्राय सोरेन, टीपू सुल्तान, हाफिजुर रहमान आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें