साल के पहले दिन कड़ाके की ठंड व शीतलहरी का कहर
बुजुर्गों और बच्चों को सतर्क रहने की सलाह दी
साहिबगंज. साल का पहला दिन बुधवार को कड़ाके की ठंड से शुरू हुआ. सुबह से ही ठंडी हवाओं ने अपनी रफ्तार तेज कर दी, जिससे लोग घरों में दुबके रहने पर मजबूर हो गए. मौसम विभाग ने पहले ही दो दिन पूर्व येलो अलर्ट जारी करते हुए चेतावनी दी थी कि ठंड बढ़ेगी. कृषि विभाग के वैज्ञानिक डॉ. वीरेंद्र कुमार मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि अगले तीन दिनों तक ठंड के प्रकोप से राहत मिलने की संभावना नहीं है. तापमान में भारी गिरावट होगी और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी या बारिश भी हो सकती है. उन्होंने विशेष रूप से बुजुर्गों और बच्चों को सतर्क रहने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि ऐसे समय में बूढ़े और छोटे बच्चों को घर के अंदर ही रखें और गर्म कपड़े पहनाएं. ठंड से बचाव के लिए सावधानी बेहद जरूरी है. अचानक बढ़ी ठंड और कनकनी के चलते पटेल चौक पर लोगों ने आग जलाकर खुद को गर्म रखने का प्रयास किया. सब्जी विक्रेता जुबेर, मुन्ना, पवन, दिनेश, गोपाल, मंटू, संजय और अन्य ने एकजुट होकर आग जलाई और ठंड से राहत पाने की कोशिश की. उनके चेहरे पर ठंड का असर साफ देखा जा सकता था, लेकिन आग की गर्माहट ने उन्हें कुछ राहत दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है