20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्टी के सम्मान के लिए राजमहल से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे : लोबिन

बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम ने की प्रेस वार्ता

साहिबगंज. राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा अपने उद्देश्य से भटक गया है. पार्टी के सम्मान के लिए राजमहल से निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा. पार्टी को पुराने विचारधारा पर वापस लौटाऊंगा. ये बातें बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम ने एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में कही. कहा कि यह पार्टी शिबू सोरेन के मेहनत से सींची हुई है. आदिवासियों के हित की रक्षा के लिए बनी थी. कहा कि प्रत्याशी की घोषणा के पूर्व ही केंद्रीय नेतृत्व से स्पष्ट कर दिया था कि लोकसभा क्षेत्र की जनता इस बार बदलाव चाहती है, उन्होंने कहा कि हमने लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले सभी विधानसभा क्षेत्र की जनता का मूड देखा है, जिससे केंद्रीय नेतृत्व को भी अवगत कराया था. पर केंद्रीय नेतृत्व ने निजी स्वार्थ में कार्यकर्ताओं की अपेक्षा की है. कहा कि मैं झारखंड मुक्ति मोर्चा का विधायक हूं. रहूंगा. पर जहां तक आदिवासी अस्मिता का सवाल है तो मैं चुप नहीं रहूंगा. विधानसभा के अंदर भी सवाल उठाया है. इसलिए पार्टी मुझे बागी करार देती है, जबकि सच्चाई यह है कि आज पार्टी ही जनता से बगावत कर बैठी है. कहा कि जब गुरु जी का उत्तराधिकारी हेमंत सोरेन बने तो हेमंत सोरेन का उत्तराधिकारी बसंत सोरेन को बनाया जाना चाहिए था. न की किसी और को. कहा कि कल्पना सोरेन का राजनीतिक भविष्य पूरी तरह अंधकार में है, उससे किसी का भला होने की कोई उम्मीद नहीं है. इस अवसर पर कई सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें