28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भयमुक्त मतदान कराना प्रशासन का दायित्व, वारंटियाें को भेजें जेल

संताल परगना प्रक्षेत्र के पुलिस महानरीक्षक ए विजया लक्ष्मी पहुंची साहिबगंज

साहिबगंज. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विधि व्यवस्था कायम रखने व शांतिपूर्ण मतदान करवाने के उद्देश से संताल परगना प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक ए विजया लक्ष्मी शुक्रवार दोपहर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची, जहां एसपी कुमार गौरव मौजूद थे. पुलिस जवानों ने आइजी विजया लक्ष्मी को गॉड ऑफ ऑनर दिया. एसपी सभागार पहुंच आइजी ने जिले के तमाम एसडीपीओ, पुलिस निरीक्षक, सभी थाना प्रभारी के अलावा कई पुलिस पदाधिकारी के बैठक की है. बैठक में उन्होंने जिला पुलिस को निर्देश दिया कि लोस चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की भूल-चूक नहीं होनी चाहिए. विभाग पूरी तैयारी कर ले. लोगभय मुक्त होकर अपना मत का प्रयोग करें. यहीं हमारा पहला उद्देश्य है. हरसंभव प्रयास कर अपराधियों की पहचान करें, उनके खिलाफ कार्रवाई करें. अवैध हथियार लाने वाले तथा अवैध शराब को दूसरे राज्य पहुंचाने के मामले में भी निर्देश जारी किया. दियारा क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर खास निर्देश देते हुए बताया कि संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों पर पुलिस की भरपूर तैनाती होनी चाहिए. फरार वारंटी व लंबित मामलों के बारे में उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द मामले का निष्पादन कर आरोपियों की गिरफ्तारी करें. न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करें. पुलिस की अब तक की तैयारी की समीक्षा करते हुए उन्होंने बाकी के कामों के मामले में भी कई निर्देश दिया. मौके अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किशोर तिर्की सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें