कोषांग पदाधिकारियों के साथ प्रक्षेक ने की चुनाव कार्यों की समीक्षा

डीसी हेमंत सती एवं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से विधानसभा चुनाव के लिए गठित सभी कोषांग के कार्यों की जानकारी प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2024 12:12 AM

साहिबगंज. विधानसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य राजमहल विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक सीआर प्रसन्ना, बोरियो विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक गौतम सिंह, बरहेट विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक मजीद खलील अहमद ड्राबु, व्यय प्रेक्षक अनादि दीक्षित, पुलिस प्रेक्षक बढूगा देवा पाॅलसन, जिला निर्वाचन पदाधिकारी हेमंत सती, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बैठक आहूत की गयी. डीसी हेमंत सती एवं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से विधानसभा चुनाव के लिए गठित सभी कोषांग के कार्यों की जानकारी प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी गयी. बैठक में निर्वाचन कोषांग, पोस्टल बैलेट पेपर कोषांग, सामग्री कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, वाहन कोषांग, स्वीप कोषांग, एमसीसी कोषांग के कार्यों के प्रगति के विषय में क्रमबध रूप में जानकारी ली.आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. मौके पर परियोजना निदेशक आइटीडीए संजय कुमार दास, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुनीता किस्कू, डीटीओ मिथलेश कुमार चौधरी, सदर एसपीओ विजय कुमार कुशवाहा, समाज कल्याण पदाधिकारी चित्रा यादव, बीडीओ व सीओ मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version