व्यय प्रेक्षक श्रीधर गडेला पहुंचे साहिबगंज, डीसी से मिले
साहिबगंज में सात से 14 मई तक चलेगी नामांकन प्रक्रिया
साहिबगंज. राजमहल लोकसभा चुनाव अंतिम चरण में है. सात मई से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है जो 14 मई तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी. आइआरएएस श्रीधर गडेला व्यय प्रेक्षक के रूप में साहिबगंज पहुंचे. डीसी हेमंत सती से मुलाकात की. उन्होंने बुके देकर स्वागत किया. नामांकन से होनेवाले खर्च को देखरेख को लेकर निर्वाचन आयोग की ओर से व्यय प्रेक्षक की नियुक्ति की गयी है. प्रेक्षक के रूप में कोलकाता पश्चिम बंगाल में पदस्थापित आइएएस सौरभ पहाडी की नियुक्ति की गयी है, जल्द साहिबगंज राजमहल लोकसभा में प्रेक्षक के रूप में आयेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है