23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन विस क्षेत्र के 1008 बूथों पर वोटिंग आज, सामग्री लेकर पहुंचे कर्मी

सुबह 5.30 बजे होगा मॉक पोल, सात बजे से शुरू हो जायेगी वोटिंग, तैयारियां पूरी

साहिबगंज. दूसरे चरण का मतदान आज होगा. जिले के राजमहल, बोरियो व बरहेट विधानसभा क्षेत्र में तैयारियां पूरी करली गयी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी हेमंत सती की मौजूदगी में मंगलवार की सुबह 5 बजे से ही सभी 1008 मतदान केंद्रों के मतदानकर्मी इवीएम, वीवीपैट समेत अन्य मतदान सामग्री लेने पहुंचे. मतदानकर्मी सुबह 10 से 11 बजे तक मतदान सामग्री लेकर बूथों के लिए रवाना हो गये. मतदानकर्मियों को रवाना करने से पूर्व जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी हेमंत सती ने कहा कि मतदान केंद्रों पर निर्धारित समय पर पहुंचेंगे. 5:30 बजे से सभी पीठासीन पदाधिकारी मॉक पोल करेंगे. सभी बूथों में मतदान कर्मी एक कमरे के अंदर रहेंगे. मतदान हर हाल में सात बजे शुरू हो जानी चाहिए. इस बार चुनाव में मतदाताओं को टोकन दिया जायेगा. मतदान कतार में खडे नहीं रहेंगे, उनके लिए वेटिंग रूम बनाया गया है, जहां वे बैठ कर अपनी बारी आने का इंतजार करेंगे, जिस मतदान केंद्र में प्रतीक्षा रूम नहीं होगा, वहां टेंट लगाया जायेगा. पांच सौ छोटे-बड़े वाहन जीपीएस से जुडे हैं. वैसे वाहन से कर्मी बूथों पर पहुंचेंगे. सुरक्षा के किये गये हैं पुख्ता इंतजाम एसपी अमित कुमार सिंह ने बताया कि शांतिपूर्ण व स्वच्छ मतदान सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. 39 कंपनी अर्द्धसैनिक बल, 10 इको फोर्स समेत 49 कंपनी के जवानों को तैनात किया गया है. बूथ लूटने व बूथ कैप्चर करने वाले उपद्रवियों को सीधा गोली मारने का आदेश दिया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी राजनीतिक दल अगर अपने-अपने कैंप लगाते हैं तो बूथों से 100 मीटर दूर होनी चाहिए. नियुक्ति-पत्र सामग्री का मिलान व इवीएम जांच डिस्पैच सेंटर में महिला व पुरुष मतदान कर्मी सामग्री लेकर मिलान किये. फॉर्म भरकर व इवीएम जांच कर अपने-अपने बूथों के लिए रवाना हुए. कर्मियों का सहयोग जिले के पदाधिकारियों ने किया. कहां के लिए कितने बने काउंटर इवीएम प्राप्ति के लिए राजमहल में आठ, बोरियों के लिए सात व बरहेट के लिए छह काउंटर बनाये गये हैं. डिस्पैच सेंटर में दो एंबुलेंस के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात थी. मतदान कर्मियों को रवाना करने के लिए सामग्री कोषांग, वाहन कोषांग, इवीएम सहित सभी कोषांगों प्रभारी अपने-अपने दायित्वों को पूरा करने में अहले सुबह से ही लगे हुए थे. मौके पर डीडीसी सतीश चन्द्रा, एसी गौतम भगत, डीटीओ मिथिलेश चौधरी, एसडीओ अंगारनाथ स्वर्णकार, राजमहल एसडीओ कपिल कुमार, बीडीओ आदि मौजूद थे. कंट्रोल रूम से हो रही थी मॉनिटरिंग समाहरणालय में बने कंट्रोल रूम से सेक्टर मजिस्ट्रेट व वेबकास्टिंग वाले बूथों पर नजर रखी जा रही थी. सभी पर फोन, सीसीटीवी फुटेज व जीपीएस ट्रैकिंग के जरिये नजर थी. कंट्रोल रूम में डीसी हेमंत सती, डीडीसी सतीश चंद्रा, माइक्रो ऑब्जर्वर सहित अन्य मौजूद थे. सुबह सात से शाम पांच बजे तक होगा मतदान : डीसी डीसी हेमंत सती ने बताया कि जिले के तीन विधानसभा राजमहल, बोरियो व बरहेट में अंतिम चरण का चुनाव 20 नवंबर को होगा, जिसमें राजमहल विधानसभा में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदाता होगा. बोरियो व बरहेट विस में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा. वहीं मतदान करने के वोटर 12 तरह के फोटाेयुक्त पहचान पत्र का सहारा ले सकेंगे. मतदाता पहचान-पत्र यानि एपिक कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, सर्विस पहचान-पत्र, केंद्र या राज्य के सार्वजनिक उपक्रम व पब्लिक लिमिटेड कंपनी से निर्गत, बैंक पासबुक फोटो सहित बैंक या डाक घर से जारी किया हुआ. पैन कार्ड, स्मार्ट कार्ड जो श्रम मंत्रालय की योजना अंतर्गत जारी हुआ हो. मनरेगा जॉब कार्ड, स्वास्थ्य बीमा कार्ड, आधार कार्ड, पेंशन दस्तावेज फोटो के साथ, सरकारी पहचान-पत्र, सांसद, विधायक या विधान परिषद सदस्यों से जारी किया हुआ फोटोयुक्त दस्तावेज. परेशानी हो तो इनसे करें शिकायत पदनाम-पदाधिकारी – मोबाइल नंबर सामान्य प्रेक्षक- राजमहल डॉ सीआर प्रसन्ना – 8340218922 सामान्य प्रेक्षक- बोरियो गौतम सिंह- 8789918522 सामान्य प्रेक्षक- बरहेट मजीद खलील अहमद ड्राबु- 8252990213 व्यय प्रेक्षक- अनादि दीक्षित- 9406717745 पुलिस प्रेक्षक- दिनेश यादव – 6204811515 उपायुक्त- हेमंत सती- 9431152021 एसपी- अमित सिंह- 9470591081 पुलिस अधीक्षक- 06436 222033 सदर एसडीओ साहिबगंज – 7667573720 राजमहल एसडीओ राजमहल- 6200481640 पुलिस उपाधीक्षक, साहिबगंज- 7294166526 पुलिस उपाधीक्षक, राजमहल- 9470591088 सीओ सह बीडीओ साहिबगंज- 9431776975 सीओ, राजमहल- 9386366611 बीडीओ राजमहल- 6299881136 कार्यपालक पदा०, नगर परिषद साहिबगंज- 8340478437 कार्यपालक पदा०, नगर पंचायत, राजमहल- 9082518905 थाना प्रभारी, नगर थाना, साहिबगंज- 9470591084 थाना प्रभारी, मुफ्फसिल थाना, साहिबगंज- 9470591086 थाना प्रभारी, जिरवाबाड़ी थाना, साहिबगंज- 9470591087 थाना प्रभारी, राजमहल- 9470591095 महिला थाना प्रभारी, साहिबगंज- 7717753295 महिला थाना प्रभारी, राजमहल- 6206664554 स्थानीय पुलिस – 100 टोल फ्री जिला नियंत्रण कक्ष- 06436- 356485, 9631155933, 9006963963 राजमहल अनुमंडल नियंत्रण कक्ष- 6201725817 अग्निशामक (फायर ब्रिगेड)- 9304953446 जिला अग्निशमन पदा०, साहिबगंज- 9304403762 जिला अग्निशमन पदा०, राजमहल-9931028310 मतदानकर्मियों को दिये गये कई निर्देश मतदानकर्मी अपने-अपने कलस्टर से मतदान की तिथि 20 नवंबर की प्रातः पांच बजे संबंधित बूथों पर पहुंच जायेंगे. पूर्वाह्न 6.45 बजे तक मॉक पोल कर लेना है. मॉक पोल को इरेज अनिवार्य रूप से करेंगे. सुबह सात बजे से पोलिंग शुरू कराना सुनिश्चित करेंगे. हर दो घंटे पर मतदान कर्मी अपने बूथ की रिपोर्ट संबंधित पदाधिकारी को भेजना सुनिश्चित करेंगे. मतदान के दौरान वीवीपैट खराब होने पर सिर्फ वीवीपैट ही बदला जायेगा. सीयू, बीयू खराब होने पर तीनों बदले जायेंगे. नये सीयू, बीयू में नोटा सहित सभी उम्मीदवारों का मॉक पोल कराना सुनिश्चित करेंगे. मतदान की समाप्ति के उपरांत क्लोजर बटन जरूर दबाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें