ब्लड बैंक के समक्ष कर्मियों ने दिया धरना, सीएस को आज सौंपेंगे पत्र

दो दिनों से सदर अस्पताल के क्वार्टरों में बिजली आपूर्ति बाधित

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 8:34 PM

साहिबगंज. विद्युत विभाग के द्वारा सदर अस्पताल परिसर स्थित सरकारी क्वार्टरों का बिजली काट दिये जाने के मामले को लेकर सदर अस्पताल के दर्जनों स्वास्थ्य कर्मचारी रविवार को दोपहर समय ब्लड बैंक के समक्ष धरना दिया. अस्पताल मैनेजर डॉ यशवंत राव मौके पर पहुंचकर सदर अस्पताल के इमरजेंसी व प्रसूता वार्ड में ड्यूटी करनेवाले कर्मचारी को समझा कर ड्यूटी पर भेजा. धरना पर बैठे स्वास्थ्यकर्मियों ने कहा कि 10 जनवरी को सदर अस्पताल परिसर में नवनिर्मित भवन का बिजली विभाग के द्वारा छापेमारी कर ओवरलोड बिजली इस्तेमाल किये जाने के मामले को लेकर उनका विद्युत आपूर्ति बाधित कर दी गयी. इसी दौरान सदर अस्पताल में सरकारी आवास में रह रहे स्वास्थ्य कर्मचारियों का भी बिजली आपूर्ति बंद कर दी गयी. सरकारी आवास में रह रहे कर्मचारियों को पूर्व में बिजली विभाग के द्वारा कोई सूचना नहीं दी गयी थी. इस कारण आवास में रह रहे कर्मचारियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. कर्मचारियों ने कहा कि सोमवार को सिविल सर्जन डाॅ प्रवीण कुमार संथालिया से मिलकर सदर अस्पताल परिसर स्थित सरकारी आवास में बिजली आपूर्ति करने के मामले को लेकर ज्ञापन सौंपा जायेगा. कर्मचारी लगभग आधे घंटे तक धरने पर बैठे. मौके पर ललित हेंब्रम, सरिता, अमृता अवस्थी, रिंकी कुमारी, सविता कुमा, प्रमोदनी किस्कू, नीलिमा टोप्पो, क्रिस्टिना मुर्मू, रेशमा मुर्मू ,बॉबी देवी, फोलोमीना टुडू, दीप्तिमय प्रधान, चंद्रकला कुमारी, बसंत कुमार, विजय, अविनाश, कुमार भूषण सिन्हा समेत कई कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version