मंगलहाट में बिजली विभाग की छापेमारी, छह पर केस दर्ज
जेइ ने कहा कि 78279 रुपये बकाया सहित फाइन के साथ छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है
मंगलहाट. राजमहल विद्युत विभाग के सहायक अभियंता प्रदीप कुमार राय के निर्देश पर विद्युत विभाग के जेइ चंदन कुमार के नेतृत्व में विद्युत विभाग के कर्मियों ने बीते दिन बुधवार को मंगलहाट चौक-चौराहे एवं आसपास के गांवों में छापेमारी किया. इस दौरान मंगलहाट चौक, इंग्लिश एवं टीकाटोला समेत अन्य गांवों में 5000 रुपये से अधिक बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले दर्जनों उपभोक्ताओं के पूर्व में कनेक्शन काट दिये जाने के पश्चात भी बीते दिन बुधवार को छापेमारी के दौरान छह उपभोक्ताओं को चोरी-छिपे अवैध रूप से बिजली उपयोग करते पकड़े गये हैं. बकाया बिजली बिल वसूला भी गया है. जेइ ने कहा कि 78279 रुपये बकाया सहित फाइन के साथ छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. राजमहल थाना प्रभारी गुलाब सरवर ने बताया कि गुरुवार को छह उपभोक्ताओं पर केस दर्ज की गयी है. मौके पर राहुल प्रसाद, मनोज हजारी, नकुल कर्मकार, कुंदन चौधरी अन्य विद्युत कर्मी मौजूद थे. मंगलहाट क्षेत्र में पांच घंटे तक बाधित रही बिजली मंगलहाट. मंगलहाट क्षेत्र के आसपास के दर्जनों गांवों में सुबह लगभग 10:00 बजे से शाम 4:30 मिनट तक लगभग 5:30 घंटे से अधिक समय तक बिजली बाधित रहने से उमस भरी गर्मी में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसे क्षेत्र में बिजली उपकरण पूरी तरह बंद रहा. अधिकतर लोगों को पेयजल की समस्याओं का सामना करना पड़ा. इस बीच विद्युत विभाग के कनीय अभियंता चंदन कुमार ने बताया कि मंगलहाट स्थित पावर ग्रिड में इमरजेंसी मेंटेनेंस का कार्य चलने के पश्चात ही बिजली बाधित हुई है. खबर लिखे जाने तक बिजली बहाल कर दी गयी थी. मखानी में लगा 200 केवीए का ट्रांसफॉर्मर, बिजली आपूर्ति बहाल मंगलहाट. राजमहल प्रखंड क्षेत्र के कसवा पंचायत अंतर्गत मखनी गांव व सरकंडिया टोला में लगा 200 केवीए का ट्रांसफॉर्मर 19 मई को जल गया था. इसकी सूचना ग्रामीणों ने बिजली विभाग को दी थी. चौथे दिन मंगलवार को राजमहल विद्युत विभाग के कनीय अभियंता चंदन कुमार के निर्देश पर 22 मई को ट्रांसफॉर्मर लगा कर गांव में बिजली बहाल कर दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है