निर्वाचन व आवश्यक सेवा के कर्मी प्रपत्र-12 भर कर पोस्टल बैलेट कोषांग में करें जमा : एसी

पोस्टल बैलट पेपर कोषांग की समीक्षा बैठक आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 4:54 PM

साहिबगंज. लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने को लेकर सोमवार को समाहरणालय सभागार में पोस्टल बैलेट पेपर कोषांग की बैठक अपर समाहर्ता राज महेश्वरम की अध्यक्षता में की गयी. इसमें श्री महेश्वरम ने बताया कि जिले के ऐसे कर्मी, जो मतदान कार्य में प्रतिनियुक्त हैं, उन सभी कर्मियों को क्रमशः प्रपत्र 12 डी तथा 12 डी पार्ट ll (आवश्यक सेवा ) व प्रपत्र 12 (निर्वाचन कर्मी ) भरकर पोस्टल बैलेट पेपर कोषांग में जमा कराना सुनिश्चित करें. उन्होंने शिक्षा विभाग, कल्याण विभाग, जिला अग्रणी बैंक, जिला परिवहन विभाग, डाक विभाग, चिकित्सा विभाग, विद्युत विभाग से आये प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि उनके अधीनस्थ कर्मियों का जल्द 12 डी फॉर्म जमा कराना सुनिश्चित करें. बताया कि जो लोग छह माह से इस जिला में निवास कर रहे हैं, उनको एपिक बनाने का निर्देश दिया गया है. मतदाता सूची में नाम अंकित करने के लिए निकटवर्ती बूथ लेवल ऑफिसर से समन्वय कर या वोटर हेल्पलाइन की मदद से या प्रशिक्षण स्थल पर निर्वाचन कार्यालय के ऑपरेटर की सहायता से प्रपत्र छह भर सकते हैं. बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करना है. मौके पर सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज अंगारनाथ स्वर्णकार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी जयवर्धन कुमार, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी अनिल कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमार हर्ष, जिला परिवहन पदाधिकारी विष्णु देव कच्छप, श्रम अधीक्षक धीरेंद्र कुमार, नगर प्रशासक नगर परिषद साहिबगंज सोमा खंडैत, जिला खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कू व अन्य पदाधिकारी सम्मिलित हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version