दियारा व पहाड़ी क्षेत्रों के मतदान केंद्रों तक पहुंचने के लिए मोटर नाव को करें टैग : डीटीओ

लोकसभा आम चुनाव- 2024 के परिपेक्ष वाहन कोषांग द्वारा तैयारी की समीक्षा की गई

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 4:44 PM

साहिबगंज. नोडल पदाधिकारी-सह-जिला परिवहन पदाधिकारी विष्णु देव कच्छप के नेतृत्व में वाहन कोषांग कार्यालय कक्ष में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में वाहन कोषांग द्वारा की गयी तैयारी के संबंध में बैठक की गयी. वाहनों में ईंधन की आपूर्ति, टैगिंग एवं लॉग बुक से संबंधी कार्यों को लेकर चर्चा की गयी. साथ ही वाहन कोषांग के कर्मियों को इस संबंध में कार्य सौंपा गया. मतदान केंद्रों में ई-रिक्शा को टैग करने के लिए संबंधित बीएलओ से समन्वय बना करके स्थानीय स्तर पर टैग करने का निर्देश दिया गया. सभी दुर्गम क्षेत्रों पर मतदान केंद्र तक पहुंचने हेतु वैसे वाहनों को टैग करने का निर्देश दिया गया, जहां बड़ी गाडियां नहीं पहुंच सकती है. दियारा एवं पहाड़ी क्षेत्रों में जो मतदान केंद्र हैं, इन मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए मोटर नाव को टैग करने का भी निर्देश दिया गया. इस बैठक में मोटरयान निरीक्षक विजय गौतम, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधन नीरज कुमार साह, रोड इंजीनियर एनालिस्ट अनुज प्रसार, प्रधान लिपिक प्रेम प्रकाश वर्मा, अभिषेक कुमार एवं वाहन कोषांग के अन्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version