मालखाना में पड़े वाहनों की करें नीलामी, हर शनिवार को मनायें थाना दिवस : डीसी

डीसी ने अंतरराज्यीय चेकनाकों पर वाहनों की जांच करने, दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति को लेकर आवश्यक निर्देश दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 9:36 PM

साहिबगंज. डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में गुरुवार को जिला समन्वय समिति की बैठक हुई. इसमें भवन निर्माण विभाग, लघु सिंचाई विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, पेयजल व स्वच्छता प्रमंडल, पथ प्रमंडल, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, विद्युत आपूर्ति विभाग, वन प्रमंडल, नगर परिषद, नगर पंचायत, जेएसएलपीएस, समाज कल्याण विभाग, कल्याण विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, जल संसाधन, स्वास्थ्य विभाग समेत कई विभागों में संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन से संबंधित कार्यों की समीक्षा की. योजना के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं को लेकर चर्चा की. डीसी ने विधि व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. डीसी ने अंतरराज्यीय चेकनाकों पर वाहनों की जांच करने, दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति को लेकर आवश्यक निर्देश दिया. परिवहन विभाग की समीक्षा के क्रम में डीसी ने परिवहन पदाधिकारी को कहा वह हर दूसरे- तीसरे दिन अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर गहनतापूर्वक वाहन जांच चलायें. वहीं नगर परिषद को शहर के शेडो एरिया में हाइ मास्क लाइट लगाने,भवन प्रमंडल को राधा नगर क्षेत्र में पुलिस बैरक का निर्माण कराने का प्रस्ताव देने, तालझारी में बीपीएचयू निमार्ण के लिए एनओसी देने, निर्माणाधीन 129 आंगनबाड़ी के कार्यों को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. मौके पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह, वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रबल गर्ग, जिला परियोजना निदेशक संजय कुमार दास, डीडीसी सतीश चंद्रा, एसडीओ अंगार नाथ स्वर्णकार, राजमहल एसडीओ कपिल कुमार, एसी गौतम भगत, सीएस प्रवीण कुमार संथालिया, जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी, जिला खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कू, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी चित्रा यादव, जिला सूचना व विज्ञान पदाधिकारी उमेश कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुनू कुमार मिश्रा, जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमार हर्ष, जिला सहकारिता पदाधिकारी महादेव मुर्मू, जिला खेल पदाधिकारी पंकज झा के अलावा सभी बीडीओ व सीओ मौजूद थे. मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन चिह्नित कर करें हैंडओवर स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि जिले में आठ दिसंबर से तीन दिनों तक पल्स पोलियों का अभियान चलाया जायेगा. भूमि संरक्षण विभाग की समीक्षा के क्रम में प्रकुलेशन टैंक निर्माण के लिए जमीन चिह्नित करने के लिए अपर समाहर्ता को निर्देश दिया. प्रस्तावित एकलव्य महाविद्यालय व मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए जमीन चिह्नित कर हैंडओवर करने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि थाने व मालखानों में लंबे समय तक पड़ी वाहनों की नीलामी कर दिया जाये. हर सप्ताह शनिवार को थाना दिवस के रूप में मनाया जाये. इसमें संबंधित थाना प्रभारी, अंचलाधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर लंबित मामलों को समय पर सुलझायेंगे. बैठक में डीसी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए योजना का सफल क्रियान्वयन करने व कार्याें में आ रही बाधाओं को दूर करते हुए योजना का क्रियान्वयन एवं विकास के कार्यों को गति प्रदान करने की बात कहीं.समीक्षा के क्रम में डीसी ने सभी विभागीय योजनाओं में प्रगति की समीक्षा करते हुए दिए गए लक्ष्यों के बारे में अब तक के कार्यों की जानकारी ली. उन्होंने कृषि पदाधिकारी को धान अधिप्राप्ति योजना के अंतर्गत 20 हजार किसानों को निबंधन करने हेतु निर्देशित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version