ग्रामीणों ने सड़क पर जमा नाले की पानी निकासी को लेकर की मंत्रणा

लोगों को हो रही है परेशानी

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 5:52 PM
an image

मंडरो. मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन चौक से रेलवे साइडिंग के पास वर्षों से सड़क पर जमा नाले की पानी की समस्या को लेकर शनिवार को बड़तल्ला के ग्रामीणों के साथ जिला परिषद सदस्य धनंजय सोरेन ने बैठक की. बैठक में मिर्जाचौकी एवं बड़तल्ला के बुद्धिजीवी शामिल हुए. बैठक में सड़क पर जल जमाव की समस्या पर चर्चा की गयी. जमीन के रैयतों का कहना था कि नाले की पानी से हमारे खेतों में अनाज का उपज नहीं हो पता है. पानी की निकासी यहां नहीं हो सकता है. कहना था कि सभी के सहयोग से नाला का निर्माण कराया जाए. तेतरिया गांव से बाहर कहीं बहियार में पानी को निकाला जाए, ताकि किसी का खेत भी बर्बाद ना हो. हालांकि इस पर किसी प्रकार का कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया. पुनः आगे बैठक करने की बात कही गयी. बैठक में सीओ पंकज कुमार भगत भी शामिल हुए. इन सब बातों से अवगत हुए. कहा कि जब तक सही निष्कर्ष नहीं निकल पाएगा तब तक इसका कोई समाधान नहीं होगा. सभी लोग मिलकर ही इस मामले को सुलझाएं. मौके पर बालेश्वर प्रसाद भगत, बबलू मिश्रा, राजेश राम, राजीव जायसवाल, मंजु हेंब्रम, कन्हाई यादव, राजेश कुमार, प्रमोद यादव, मनीष कुमार यादव, शमीम अंसारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version