साहिबगंज. जिले के नये सिविल सर्जन डॉ प्रवीण कुमार संथालिया ने सोमवार को साहिबगंज सदर अस्पताल परिसर स्थित वेयर हाउस के सभागार में सोमवार की दोपहर सदर अस्पताल के चिकित्सक व कर्मचारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने मौजूद चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया. परिचय प्राप्त करने के बाद सीएस डॉ संथालिया ने चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मचारियों से कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से इलाज कराने आये मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना मेरी पहली प्राथमिकता है. इस कार्य को सफल बनाने मे आप चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मचारियों की सहयोग अपेक्षित है.आप सभी अपनी जिम्मेदारी को समझे.और नियमित ढंग से ड्युटी करे. उन्होंने कहा कि इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा आप लोग उपलब्ध कराये. साथ ही अस्पताल द्वारा प्रदत सुविधाओं का लाभ मरीजों को सरल तरीके से उपलब्ध कराये .सीएस ने संसाधन में कमी को लेकर भी चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मचारियों से जानकारी लेते हुए समस्याओं का निराकरण करने की बात कही. वही सदर अस्पताल में साफ-सफाई दुरूस्त रखने का निर्देश दिए. मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रंजन कुमार, डॉ तबरेज आलम, डॉ सचिन कुमार, डॉ. भारती कुमारी,डा कुमारी स्नेहलता,डॉ पूनम कुमारी, डॉ राबिया आफताब खान, डीपीएम हिना, जीएनएम डॉली झा, मंजुला मुर्मू ,अस्पताल प्रबंधक जयराम यादव, मुकेश सिन्हा, श्वेतांबर, बसंत कुमार महतो, नौशाद आलम, मजहर आबीद, सुबोध कुमार सहित कई कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है