डीसी ने की पीएम जन-मन योजना की समीक्षा

15 तक हो सर्वे का काम पूरा

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 10:43 PM

साहिबगंज. डीएम हेमंत सती की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में पीएम जन-मन (प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान) से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. निर्देश दिया कि 15 सितंबर तक सभी पीवीटीजी (विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह) गांवों में आंगनबाड़ी सेविकाओं के माध्यम से पीएम जन-मन का सर्वेक्षण पूरा किया जाये. डीसी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सर्वेक्षण के दौरान सभी जरूरतमंद परिवारों की पहचान सुनिश्चित की जाये. ताकि उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके. उन्होंने जोर देकर कहा कि सर्वेक्षण का कार्य समयबद्ध तरीके से किया जाये. इसके लिए सेविकाओं का सक्रिय सहयोग लिया जाये. बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया. सर्वेक्षण को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की. अधिकारियों ने बताया कि पीएम जन-मन के तहत सभी पीवीटीजीएस गांवों में विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जायेगी. इस दिशा में ठोस कदम उठाये जायेंगे. योजना का मुख्य उद्देश्य जनजातीय समुदायों को सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक रूप से सशक्त बनाना और उन्हें न्यायसंगत विकास के अवसर प्रदान करना है. इस योजना के तहत, पीवीटीजी गांवों में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाता है. शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण और बुनियादी सुविधाओं का विकास शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version