15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को किया गया पुरस्कृत

संत जेवियर्स स्कूल ने किया 63 वां प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन कार्यक्रम का किया आयोजन

साहिबगंज. शहर के संत जेवियर स्कूल (इंग्लिश मध्यम) में रविवार को 63 वां वार्षिक प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ संत जेवियर स्कूल पूर्णिया के प्रिंसिपल फादर जॉन सगया रवि ने दीप जलाकर किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि मैं काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं, क्योंकि संत जेवियर विद्यालय में बहुत ही बेहतर शिक्षा और बेहतर रिजल्ट हो रहा है. इससे ना सिर्फ साहिबगंज की जनता को लाभ मिल रहा है. बल्कि हमारा प्रबंधन भी बहुत आगे बढ़ रहा है. वहीं संत जेवियर स्कूल के प्रिंसिपल अरुल दोस ने उपस्थित अतिथि और अभिभावकों को कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद दिया. कहा कि निश्चित रूप से हमारा विद्यालय दिन प्रतिदिन विकास कर रहा है और इसका सीधा श्रेय हमारे विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा बेहतर प्रदर्शन को जाता है. इससे और ज्यादा गौरवान्वित होने का विषय क्या होगा, उन्होंने बताया कि वर्ष कल 454 छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया है, जिसमें केजी वन से कक्षा 12 तक के 335 छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया है. वहीं आइसीएसइ के कुल 38 छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया है. वहीं, आइएससीके के आठ, स्कॉलरशिप से 49 एनुअल मेंबर लिस्ट से 17 छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया है. इधर बच्चों के पुरस्कृत होने पर विद्यालय परिसर में मौजूद अभिभावकों ने काफी खुशी जाहिर की और विद्यालय के प्रति आभार प्रकट किया है. वहीं, अभिभावकों ने कहा है कि निश्चित रूप से संत जेवियर विद्यालय साहिबगंज जिला ही नहीं बल्कि संथाल परगना का एक धरोहर के रूप में स्थापित है. वहीं, प्रिंसिपल द्वारा किये जा रहे बेहतर कार्य की सराहना भी की. मौके पर चीफ गेस्ट फादर जॉन, सगया रवि प्रिंसिपल संत जेवियर स्कूल, पूर्णिया प्रिंसिपल अरुल दास जेवियर स्कूल साहिबगंज, रेक्टर माइकल टीगग, एस मिंज वीपी, फादर इग्नियस लकड़ा सिस्टर ग्रेसी डिसूजा,फादर अल्बन मिंज, एसके तिवारी सहित शहर के दर्जन अभिभावक व विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें