बरहेट से हेमंत सोरेन व जोसेफ सोरेन, राजमहल से अनंत ओझा, एमटी राजा एवं सुनील यादव और बोरियो से धनंजय सोरेन ने िकया नामांकन

बोरियाे विधानसभा क्षेत्र से जेएमएम प्रत्याशी धनंजय सोरेन ने गुरुवार को नामांकन के तीसरे दिन पर्चा दाखिल किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 11:16 PM
an image

राजमहल. झारखंड विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण में नामांकन पर्चा दाखिल करने के लिए प्रत्याशी निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल के कार्यालय पहुंचे. गुरुवार को निर्दलीय प्रत्याशी सुनील यादव , एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी अनंत कुमार ओझा व महागठबंधन समर्थित झामुमो प्रत्याशी मो ताजउद्दीन उर्फ एमटी राजा ने निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी कपिल कुमार के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल किया. प्रत्याशी के साथ चार लोगों का प्रवेश चुनाव आयोग के निर्देशानुसार प्रशासन की ओर से कराया गया. नामांकन प्रक्रिया के दौरान कार्यालय के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे. वहीं बोरियाे विधानसभा क्षेत्र से जेएमएम प्रत्याशी धनंजय सोरेन ने गुरुवार को नामांकन के तीसरे दिन पर्चा दाखिल किया. गुरुवार को दोपहर 1:20 में धनंजय सोरेन सादे अंदाज में अपने 5-6 समर्थकों के साथ अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचित पदाधिकारी बोरियो विधानसभा अंगारनाथ स्वर्णकार के कक्षा में नामांकन पर्चा दाखिल किया. नामांकन प्रचार दाखिल करते समय उनके साथ प्रस्तावक मनोज सोरेन और समर्थन सुरेंद्र यादव भी मौजूद थे. नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद धनंजय सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन और पार्टी ने उन पर जो विश्वास जताया है, उसे पर वह पूरी तरह से खरा उतरेंगे. सोरेन ने कहा कि बोरियो विधानसभा हमेशा से ही झामुमो का गढ़ रहा है. यहां प्रत्याशी नहीं पार्टी को लोगों का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इसलिए इस बार पार्टी का उम्मीदवार मुख्यमंत्री ने मुझे बनाया है, तो निश्चित रूप से जनता का भरपूर आशीर्वाद मुझे प्राप्त होगा. वहीं बरहेट विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जोसेफ सोरेन पिता- बाबूजी सोरेन बरहेट से निर्दलीय नामांकन पत्र दाखिल किया है. निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता गौतम भगत के समक्ष नामांकन दाखिल किया. मौके पर एआरओ व अन्य मौजूद थे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अधिक धनवान हैं उनकी पत्नी कल्पना सोरेन साहिबगंज. राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अधिक धनवान उनकी पत्नी कल्पना सोरेन है. गुरुवार को अपर समाहर्ता के कार्यालय में नामांकन प्रपत्र में समर्पित शपथ-पत्र के अनुसार हेमंत सोरेन ने वित्तीय वर्ष 23-24 के लिए अपनी संपत्ति 22 लाख 73,330 दिखायी है. जबकि इसी शपथ-पत्र के अनुसार उनकी पत्नी कल्पना सोरेन के पास 71 लाख 90,670 है. शपथ-पत्र के अनुसार मुख्यमंत्री के ऊपर चार मामले दर्ज हैं, जिनमें एक आदित्यपुर पुलिस स्टेशन तथा दो रांची के अलग-अलग थानाें में दर्ज है. सीएम के पास नकद 45000, जबकि उनकी पत्नी के पास दो लाख पांच हजार नकद है, जबकि मुख्यमंत्री के दो अलग-अलग खाते में 74 लाख 28 हजार 676 रुपये जमा है, जबकि उनकी पत्नी के अलग-अलग बैंक खातों में मिलाकर 81 लाख 31384 व उनके पुत्र के बैंक खाते में 148012 रुपये दो अलग-अलग पुत्र के खाते में जमा है. संपत्ति की अगर बात की जाये तो मुख्यमंत्री का बजाज एलियांज में 100000 का निवेश कर रखा है, जबकि इनफॉरमेशन सर्विस में 342000.92 रुपये व अन्य कंपनी में मिलाकर कुल 524612 रुपये का निवेश है, जबकि उनकी पत्नी 61 लाख 46000 374 का निवेश अलग-अलग कंपनियों में है, जो बांड के रूप में है. इसके अलावा 43 लाख 39566 का निवेश मुख्यमंत्री के द्वारा एवं 64 लाख 90078 रुपये का निवेश उनकी पत्नी के नाम से शपथ-पत्र में दर्शाया गया है. जबकि उनके दोनों पुत्र के नाम से 356448 व 34 लाख 428 का निवेश दिखाया गया है. शपथ पत्र के अनुसार मुख्यमंत्री ने अपनी पत्नी से 76 लाख का लोन ले रखा है. वहां की बात की जाए तो मुख्यमंत्री के पास कार है, जिसकी कीमत 60000 है. जबकि उनकी पत्नी के पास 56 लाख 20138 रुपए के वाहन हैं. शपथ-पत्र के अनुसार मुख्यमंत्री के पास कुल 2 करोड़ 59 लाख 29 हजार 6 रुपए की संपत्ति है. जबकि उनकी पत्नी के पास 5 करोड़ 54 लाख 91 हजार 683 रुपए कि कुल चल अचल संपत्ति है. 98 लाख के मालिक हैं भाजपा प्रत्याशी अनंत ओझा साहिबगंज. राजमहल से भाजपा प्रत्याशी अनंत कुमार ओझा 98 लाख से अधिक के मालिक हैं. गुरुवार को दायर शपथ-पत्र में अनंत कुमार ओझा ने दर्शाया है कि उनके पास नकद 190000 के अलावा व अलग-अलग बैंक खाते में लाखों रुपये, एक वाहन एवं ज्वेलरी सहित 98 लाख की संपत्ति है. शपथ-पत्र में अनंत कुमार ओझा ने बताया है कि उनके ऊपर एक भी मुकदमा नहीं है. एमटी राजा के पास है “11. 82 करोड़ की है संपत्ति साहिबगंज. झारखंड मुक्ति मोर्चा के राजमहल विधानसभा प्रत्याशी मोहम्मद ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा 11 करोड़ 82 लाख रुपये के मालिक हैं. दायर शपथ-पत्र के अनुसार मोहम्मद ताजुद्दीन ने बताया कि उनके पास नकद एवं साहिबगंज जिला के अलावा कोलकाता सहित अन्य जगहों पर कई बैंक खाते हैं अलग-अलग रकम जमा है. इसके अलावा ताजुद्दीन के पास दर्जनों गाड़ियां भी है. शपथ-पत्र में बताया है कि उनके पास 11 करोड़ 82 लाख 40112 रुपये की चल अचल संपत्ति है. करोड़पति हैं निर्दलीय उम्मीदवार सुनील यादव साहिबगंज. राजमहल विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार सुनील यादव एक करोड़ 32 लाख से अधिक के मालिक हैं. हालांकि इनके ऊपर 31 लाख से अधिक की देनदारी भी है. सुनील यादव की ओर से दायर शपथ-पत्र के अनुसार उनके पास नकद व अन्य संपत्तियों को मिलाकर कुल एक करोड़ 32 लाख की संपत्ति है, जबकि उनके ऊपर 31 लाख से अधिक की देनदारी भी है. झामुमो प्रत्याशी धनंजय के पास है 35 लाख की संपत्ति साहिबगंज . जेएमएम से बोरियो प्रत्याशी धनंजय सोरेन के पास कुल 35 लाख 80 हजार 916 रुपये की संपत्ति है. उनकी पत्नी के पास 5 लाख 23500 की संपत्ति है. धनंजय े के पास नकद 2, 44,117 रुपये है, बैंक में 67,799.60 पैसा जमा है. धनंजय सोरेन ने शपथ-पत्र में बताया है कि उनकी पत्नी के नाम 30,000 रुपये नकद व 3500 रुपये बैंक खाते में जमा है. धनंजय सोरेन पर एक भी मुकदमा दर्ज नहीं है. वित्तीय वर्ष 23-24 के अनुसार धनंजय सोरेन के पास 4,93,754 रुपये की संपत्ति थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version