सीएम के उद्घाटन, शिलान्यास एवं परिसंपत्तियों का वितरण कार्यक्रम सुनिश्चित करे पदाधिकारी: डीसी
14 दिसम्बर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का साहिबगंज जिला अंतर्गत बरहेट प्रखंड के भोगनाडीह में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम होना है.
संवाददाता, साहिबगंज
14 दिसम्बर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का साहिबगंज जिला अंतर्गत बरहेट प्रखंड के भोगनाडीह में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम होना है. मंगलवार को डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बैठक कर उनके आने व प्रस्तावित कार्यक्रमों पर चर्चा की गयी. डीसी ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि, सभी व्यवस्थाएं पहले ही सुनिश्चित कर लें और आपसी सामंजस्य बनाते हुए तैयारियां शुरू कर दें. बैठक में परियोजना निदेशक संजय कुमार दास ,उपविकास आयुक्त सतीश चंद्रा, अपर समाहर्ता गौतम कुमार भगत , सिविल सर्जन डॉक्टर प्रवीण कुमार संथालिया, जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुनू कुमार मिश्रा, कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ हरिशंकर झा, जिला योजना पदाधिकारी अनूप कुमार, , भूमि संरक्षण पदाधिकारी राहुल कुमार गुप्ता, जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जेएसएलपीएस मार्टिन तारीक, जिला मत्स्य पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य देवीलाल हांसदा उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है