बच्चों में रचनात्मक प्रवृत्ति का विकास आयोजन का मुख्य उद्देश्य : खुशबू भगत
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति की ओर से तीन दिवसीय समर कैंप का हुआ शुभारंभ
साहिबगंज. अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति के द्वारा तीन दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ रविवार को चौक बाजार स्थित अमख पंचायत भवन में हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित बच्चों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. मौके पर महिला समिति की अध्यक्ष खुशबू भगत ने बताया कि गर्मी की छुट्टियों में बच्चों में क्रियात्मक विकास को देखते हुए तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में रचनात्मक प्रवृत्ति का विकास करना है. मौके पर उपस्थित बच्चों ने कैंप के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के कैंप से बच्चों में पढ़ाई के अलावा अन्य गतिविधियों के प्रति भी रुचि बढ़ेगी. मौके पर मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्ष खुशबू भगत के अलावा महिला समिति के सदस्य सरोज केजरीवाल, रेनू तमाकुवाला, किरण दीवान, प्रतिमा चिरानिया, प्रीति चौधरी, श्यामलता केजरीवाल, रुचि भरतिया, नेहा डोकानिया, मधु, चंदा शर्मा सहित दर्जनों बच्चे उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है