15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजमहल विधानसभा. शहर से ज्यादा गांवों में पड़े वोट, पहाड़ी क्षेत्र में भी दिखा उत्साह

राजमहल विधानसभा. शहर से ज्यादा गांवों में पड़े वोट, पहाड़ी क्षेत्र में भी दिखा उत्साह

राजमहल. राजमहल विधानसभा में मतदान शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव संपन्न हुआ. मतदान के पल-पल की खबर कंट्रोल रूम से अधिकारी ले रहे थे. सभी बूथों की निगरानी की जा रही थी. राजमहल विधानसभा क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण इलाकों में शीतलहरी के बावजूद सुबह छह बजे से ही मतदाता वोट डालने के लिए अपने-अपने बूथों पर पहुंचने लगे थे. शहर से ज्यादा गांवों में वोट पड़े. सुबह सात बजे जैसे ही मतदान शुरू हुआ मतदाताओं की लंबी लंबी कतारें लग गयी. बूथों पर सुबह के पहले तीन घंटे बड़ी संख्या में वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. केंद्रों पर लोगों की भीड़ देखकर लग रहा था कि दिन चढ़ने के बाद वोट प्रतिशत में काफी इजाफा होगा. शहरी क्षेत्र में यह नजारा साफ दिख रहा था. दिन के 12 बजे इन बूथों में मतदाताओं की संख्या काफी कम हो गयी थी. बाद में भीड़ फिर बढ़ गयी. राजमहल विधानसभा सीट के लिए शहर के व्यस्तम कुलीपाडा, पूर्वी फाटक, कॉलेज रोड, तालबन्ना, रसूलपुर दहला, जिरवाबाड़ी इलाके के बूथों पर मतदाताओं ने वोट डाले. सुबह 6:30 बजे से ही गहमागहमी थी. मतदान कर्मी निर्धारित समय पर पूरी तैयारी के बाद पोलिंग एजेंट को प्रक्रिया समझाते दिखे. इसके बाद उन्हें वोटिंग मशीन इवीएम दिखायी गयी. सुबह सात बजे के बाद मतदान आरंभ हुआ. सुबह में बडी संख्या में महिलाओं, बुजुर्गों ने उत्साह के साथ मतदान में भाग लिया. जैसे-जैसे दिन ढलते गया, बूथों पर मतदाताओं की संख्या शाम में बढ़ने लगी. एसडीओ ने किया बूथों का निरीक्षण राजमहल विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न बूथों का निरीक्षण करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी अंगारनाथ स्वर्णकार ने मतदान कर्मियों व इलेक्शन एजेंट की जरूरी निर्देश दिये. फोटो नं 20 एसबीजी 34,35,36,37,38,39,40,41,42,43,44,45 है कैप्सन – बुधवार को कॉलेज में मतदान करने पहुंचे लोग मतदान करते दंपति मतदान करते लोग मतदान करते लोग वृद्ध को मतदान के लिये ले जाते पुलिस सुरक्षा में तैनात पुलिस बल सेल्फी लेती छात्रा सेल्फी लेती छात्रा दिव्यांग को ले जाते युवक दिव्यांग को ले जाते युवक वृद्ध को ले जाते लोग दिव्यांग को ले जाते युवक पोस्टऑफिस में लगी लाईन शहर व ग्रामीण क्षेत्र में धूप खिलते ही बूथों पर पहुंचने लगे मतदाता प्रभात खबर टोली, साहिबगंज जिले के राजमहल विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से ही मतदान प्रारंभ हो गया था. सुबह 7 बजे से 9 बजे तक मतदान प्रतिशत ठीक रहा. सुबह 9 बजे के बाद धूप खिलते ही भारी संख्या में मतदाता अपने घरों से निकल कर मतदान केंद्र पहुंचने लगे थे. राजमहल विधानसभा क्षेत्र के लालबथानी बूथ संख्या 21.22, 23 पंचायत सचिवालय में तीन कतार में लगभग 600 मतदाताओं की भीड़ सुबह 10 बजे लगी थी. वहीं बूथ संख्या 18,19 व 20 राजकीय उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय लालबथानी के मतदान केंद्रों पर दो कतार में महिला व पुरुष लगभग 500 मतदाता कतार में लगे थे. मिली जानकारी के अनुसार राजमहल विधानसभा क्षेत्र में सुबह 9 बजे तक 13, सुबह 11 बजे तक 28.75, दोपहर एक बजे तक 46.90, दोपहर 3 बजे तक 61 प्रतिशत व शाम 5 बजे तक 67.23 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया. कैमरे के नजर पहला वोट करने के लिए सुबह 06:30 बजे से ही बूथों पर पहुंचे वोटर युवा वोटरों में दिखा गजब का उत्साह वोट देकर युवाओं ने खिचावाई सेल्फी परिवार, दोस्त, रिश्तेदारों के साथ वोट देकर फोटो खिचाते दिखे परिवार कई जोड़े एक साथ बूथ पर पहुंच कर किया अपने मत का प्रयोग डीसी, एसपी, सभी प्रत्याशी सहित कई अधिकारियों ने किया अपने मत का प्रयोग कंट्रोल रूम से पल-पल की जानकारी लेते रहे कर्मी व अधिकारी कंट्रोल रूम से वेबकास्टिंग के जरिये बूथों पर रखी जा रही थी नजर प्रेक्षक, डीसी, एसपी, डीडीसी, निर्वाची पदाधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों ने लिया बूथों का जायजा उडन दरता पार्टी व पेट्रोलिंग पाटी जिले में घूम-घूम कर बूथों में सुरक्षा व्यवस्था का ले रहे थे जायजा राजनीतिक पार्टियों ने लगाया शिविर ई-रिक्शा चालकों की रहे बल्ले-बल्ले वृद्ध महिला वोटर बोली फोटो नं 20 एसबीजी 38 है कैप्सन – बुधवार को रूबीया देवी 90 वर्षीय वृद्ध महिला रूबीया ने स्वयं लाठी के भरोसे चल कर अपने घर से मतदान केंद्र पर पहुंची. मतदान के बाद उन्होंने बताया कि तबियत खराब है. रूबीया देवी युवा वोटर बोले फोटो नं 20 एसबीजी 48 है कैप्सन – बुधवार को छोटी कुमारी पहली बार मतदान कर बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं. अपने दोस्त के साथ मतदान कर देश के विकास में भागीदार बना. देश के विकास के लिए वोट दिया दूं. छोटी कुमारी विधानसभा चुनाव में मतदाता कतार लग कर किया मतदान, फर्स्ट टाइम वोटर्स में रहा खासा उत्साह फोटो नं 20 एसबीजी 25,26,27,28,29 है कैप्सन – बुधवार को मतदान के लिये कतार में लगे लोग मतदान के लिये कतार में लगे लोग अल्पसंख्यक महिला सलमा आगा फैजान अंसारी नया बोटर्स ने मतदान किया बृद्ध महिला रसीदा बेगम ,बूथ संख्या 156 प्रतिनिधि, तीनपहाड़ राजमहल विधानसभा का चुनाव के दौरान बूथ संख्या 156 और 157 राजकीय मध्य विद्यालय तीनपहाड़ में मतदाताओं की भीड़ थी. बूथ संख्या 159 उत्क्रमित उच्च विद्यालय उर्दू कन्या में कम भीड़ थी. बूथ संख्या 158 शिवा पहाड़ विद्यालय में भीड़भाड़ नहीं दिखी. मतदाता आराम से बूथ पर जा कर मतदान किया लेकिन शिवा पहाड़ बूथ पर मतदाता को जाने आने में काफी परेशानी हुई. बूथ संख्या 163 और 164 उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय हथिगढ़ में भीड़ कम थी, लेकिन मतदान शांतिपूर्ण हुआ. वहीं प्राथमिक विद्यालय तेतुलिया में भी सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ लगी रही. लोगों ने कतार में लगकर मतदान किया. साथ ही बभनगामा मोड़ पंचायत भवन तेतुलिया के बूथ संख्या 166 में भी मतदाताओं की भीड़ कम रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें