जेएनवी में छठी में नामांकन के लिए 18 को प्रवेश परीक्षा, 3214 विद्यार्थी होंगे शामिल: प्राचार्य
जेएनवी में छठी में नामांकन के लिए 18 को प्रवेश परीक्षा, 3214 विद्यार्थी होंगे शामिल: प्राचार्य
प्रतिनिधि, साहिबगंज जवाहर नवोदय विद्यालय में वर्ग 6 में नए सत्र 2025- 26 में नामांकन को लेकर 18 जनवरी को परीक्षा होगी. विद्यालय के प्राचार्य डॉ राजकुमार कपूर ने बताया कि इस वर्ष की प्रवेश परीक्षा के लिए 3214 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है. उन्होंने बताया कि साहिबगंज जिले में कुल 9 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जिनमें से तीन जिला मुख्यालय एवं दो राजमहल अनुमंडल मुख्यालय में होंगे. इसके अलावा बरहरवा, बरहेट, पतना और बोरियों में एक-एक परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा का आयोजन 18 जनवरी को किया गया है. प्रखंड – सेंटर का नाम- छात्र-छात्रा की संख्या साहिबगंज – संत जेवियर स्कूल (हिन्दी) – 445 मंडरो – ईस्टर्न रेलवे स्कूल- 285 बोरियो- संध्या इंटर कॉलेज- 326 बरहेट – आदर्श कन्या उच्च विद्यालय बरहेट- 344 तालझारी – नगर पालिका कन्या मध्य विद्यालय- 216 राजमहल – 2 जेके हाइस्कूल राजमहल- 316 उधवा – प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय राजमहल- 346 पतना – एसटी थॉमस बालिका उच्च विद्यालय धरमपुर- 352 बरहरवा – 2 बरहरवा हाइस्कूल बरहरवा- 584 कुल – 3214
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है