भवन के अभाव में रेलवे क्वार्टर में चल रहा है तीनपहाड़ थाना

सात साल बीत जाने के बाद भी अपना भवन नहीं हुआ नसीब

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 8:03 PM

तीनपहाड़. सात साल बीत जाने के बाद भी तीनपहाड़ थाना को अब तक अपना भवन नसीब नहीं हुआ है. इस थाना को साहिबगंज के पूर्व एसपी धनंजय कुमार सिंह द्वारा बीते 21 जनवरी 2018 को उदघाटन किया गया था. वर्तमान में यह थाना मालदा रेल मंडल के तीनपहाड़ रेलवे स्टेशन परिसर में खाली पड़े क्वाटर में चल रहा है, जहां मात्र पांच से छह कमरा है. यहां पर पदाधिकारी को रहने के लिए पर्याप्त जगह तक नहीं है, जिससे सभी को काफी दिक्कत होता है. अभी जवानों को रहने के लिए कमरा बनाया गया है, जहां वह अभी रह रहे हैं. जब थाना का उद्घाटन हुआ था, तो खाली पड़े क्वाटर को पूर्व थाना प्रभारी परशुराम पासवान द्वारा मरम्मत करवा कर थाना संचालित किया गया था. राजमहल, तालझारी, और उधवा प्रखंड के 13 पंचायत के लगभग पांच लाख की आबादी इस थाना के भरोसे है. थाना के भवन के लिए कई साल से जमीन की तलाश विभाग द्वारा की जा रही है. लेकिन कोई सटीक जमीन नहीं मिलने के कारण अभी तक भवन का निर्माण नहीं हो पाया है. हालांकि पुलिस अधीक्षक साहिबगंज एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा वृंदावन में एक जगह का चयन किया गया था. लेकिन वह फॉरेस्ट विभाग होने के कारण काम नहीं बना, फिर सभी में 25 मई 2023 को वृंदावन डाक बंगला परिसर और हटिया के पास जमीन को चिन्हित किया गया. लेकिन वहां भी नहीं बात बनी, फिर बभनगामा मोड़ के समीप खाली पड़े जमीन की जांच की गयी. वहां भी बांध का जमीन होने के कारण थाना नहीं बन सका. इसके बाद धमधमियां में भी जमीन को चिन्हित किया गया था, परंतु वहां भी थाना का निर्माण नहीं हो सका, जिससे थाना बनने पर पानी फिर गया. किराये के मकान में रहते हैं अधिकारी तीनपहाड़ थाना बने सात वर्ष बीत गये, लेकिन थाना को अपना भवन नहीं मिल सका. इस कारण थाने में पदस्थापित अधिकारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस थाने में अफसर सहित कुल 17 लोगों की तैनाती की गयी है, जिसमें एक थाना प्रभारी, चार एसआइ, चार एएसआइ की तैनाती की गयी है. वहीं छह जवान, एक महिला आरक्षी, एक सीसीटीएनएस की तैनाती की गयी है. लेकिन इस थाना में सिर्फ हवलदार व जवान ही रह रहे हैं, बाकी कर्मी थाना के आसपास किराये के मकान में रह कर ड्यूटी करते हैं. महिला हाजत नहीं, पुरुष हाजत में शौचालय नहीं इस थाना में गश्ती के लिए दो वाहन हैं, जिसमें एक टाटा वैन और एक जिप्सी है, जिसमें एक चलता है और एक खराब है. यहां एक हाजत है, जो पुरुषों का है. इसमें शौचालय भी नहीं है. साथ ही महिला हाजत नहीं है. इस थाना में 19 चौकीदार हैं, जिसमे कुछ बैंक में और ब्लाक में ड्यूटी करते हैं. कहते हैं एसपी तीनपहाड़ थाना के भवन के लिए जमीन की तलाश की जा रही है. जमीन उपलब्ध होने के बाद भवन का निर्माण किया जाएगा. अमीत कुमार सिंह, एसपी, साहिबगंज.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version