तीन विधानसभा क्षेत्र के 38 प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में कैद

तीन विधानसभा क्षेत्र के 38 प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में कैद

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 11:52 PM
an image

साहिबगंज. झारखंड में अंतिम चरण के मतदान में राजमहल, बोरियो व बरहेट विधानसभा में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्रों पर वोटरों की कतार लग गयी थी. कई जगह पांच बजे की समय सीमा खत्म हो जाने के बाद भी मतदाता कतार में लगे रहे. सभी मतदान केंद्रों पर इवीएम की बटन दबाने के बाद मतदाताओं को उनके अपने उम्मीदवार का चुनाव चिह्न भी स्क्रीन पर दिखाया गया. इस चरण में भाजपा के अनंत ओझा, झामुमो के एमटी राजा व निर्दलीय प्रत्याशी सुनील यादव सहित 14 प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में बंद हो गयी. वहीं बोरियो से झामुमो धनंजय सोरेन, भाजपा के लोबिन हेंब्रम सहित 15 प्रत्याशी, बरहेट से झामुमो के हेमंत सोरेन, भाजपा के गमालियल हेंब्रम सहित 09 प्रत्याशी की किस्मत का फैसला 23 नवंबर को सामने आ जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version