Loading election data...

पॉलिटेक्निक कॉलेज में पहुंचा इवीएम, डीसी व एसपी उपस्थिति में जमा किया गया ईवीएम

पॉलिटेक्निक कॉलेज में पहुंचा इवीएम, डीसी व एसपी उपस्थिति में जमा किया गया ईवीएम

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 11:50 PM
an image

साहिबगंज. जिले के तीन विधानसभा में बुधवार की शाम 5 बजे मतदान संपन्न हुआ. इसके बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में पीठासीन पदाधिकारियों व कर्मियों ने इवीएम साहिबगंज पॉलिटेक्निक कॉलेज में जमा कराया. बस के माध्यम से पदाधिकारी व कर्मी कॉलेज पहुंचे. इसके साथ ही 38 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला इवीएम में बंद हो गया. डीसी हेमंत सती, एसपी अमित कुमार सिंह सहित जिले के वरीय पदाधिकारी मतणगना हॉल पहुंचे कर कडी सुरक्षा व्यवस्था में जमा किया गया है. गुरूवार को सुबह 10 बजे पार्टी प्रत्याशी व उनके प्रतिनिधि के उपस्थिति में मतदान हॉल को सील किया जायेगा.

चार स्तरीय सुरक्षा से लैस है मतगणना केंद्र व वज्रगृह

एसपी अमित कुमार सिंह ने बताया कि वज्रगृह व मतगणना हाल सीआरपीएफ के जिम्मे रहेगा. जिसमें दो लेयर सुरक्षा रहेगी, वही एक आउटलेयर रहेगा सुरक्षा. वही तीसरी आंख सीसीटीवी से भी रहेगी नजर. वहीं मतगणना के दिन रहेगा सुरक्षा के कड़े इंतजाम.रिसीविंग कॉउंटर में बनाया गया टेबलः रिसीविंग कॉउंटर में राजमहल 08,बोरियो 07,बरहेट 06 टेबल बनाकर इवीएम लिया गया वहीं देर रात तक इवीएम आने का सिलसिला चलता रहा.

लाइव रिपोर्टिंग . मतदाताओं में दिखा उत्साह पहले किया मतदान फिर किया जलपान.

प्रतिनिधि

राजमहल – राजमहल विधानसभा क्षेत्र के मध्य विद्यालय तीनपहाड़ के मतदान केंद्र संख्या 156 एवं 157 में बुधवार को दिन के 10:00 बजे मतदान केंद्र का निरीक्षण दिन के 10:00 बजे मतदान केंद्र मे प्रभात खबर की टीम पहुंची. मतदान केंद्र संख्या 156 में पुरुष मतदाता 20 एवं महिला मतदाता 15 पंक्तिबद्ध खड़े थे वहीं 98 मतदाताओं ने मतदान कर दिया था. वही मतदान केंद्र संख्या 157 में पुरुष मतदाता 7 एवं महिला मतदाता 10 पंक्तिबद्ध तरीके से खड़े थे 10:00 बजे तक 150 मतदाताओं ने मतदान कर दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version